Home /Piaggio ने एक साथ लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, और रेंज भी काफी

Piaggio ने एक साथ लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, और रेंज भी काफी

Piaggio कंपनी ने अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतार दिया है, जो लुक वॉइस काफी बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर लग रहे हैं और जिनकी रेंज भी काफी अच्छी दी गई है. कंपनी ने इन तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ओं का नाम इस प्रकार रखा है जिनमें Piaggio 1, Piaggio 1+ और Piaggio 1 Active शामिल हैं. इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड भी अलग-अलग दी हुई है और कलर ऑप्शन भी काफी ज्यादा देखने को मिल जाते हैं. इनकी कीमत और फीचर के बारे में बात कर लेते हैं.

Piaggio Electric Scooter
Piaggio Electric Scooter

Piaggio 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने अभी तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का कोई अनुमान नहीं दिया है लेकिन इसके फीचर में बात कर लेते हैं Piaggio इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी के पॉपुलर मॉडल्स में से हैं. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने एक साथ तीन मॉडल निकालें हैं. Piaggio 1, Piaggio 1+ और Piaggio 1 Active को लेकर आई है. इन्हें मिलान, इटली के 2022 EICMA में दिखाया गया था.

Piaggio 1 और Piaggio 1+ में कंपनी ने 45km/h की टॉप स्पीड दी है. Piaggio 1 में 55km की रेंज देखने को मिलती है. जबकि Piaggio 1+ में 97km की रेंज रेंज मिलेगी. Piaggio 1 Active में 60km/h की टॉप स्पीड आती है. तीनों ही स्कूटर्स में रिमूवेबल बैटरी के साथ आ रहे हैं. इसके स्कूटर्स को चार्ज करना काफी आसान हो जाता है.

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं https://www.piaggio.com/en_EN/models/piaggio-1/piaggio-1-1-2-kw-45-kmh-2022/

होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e लॉन्च होने जा रहा है

अगले साल 2023 में यामाहा (YAMAHA) का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च