Home /होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e लॉन्च होने जा रहा है
honda-em1e2

होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e लॉन्च होने जा रहा है

Honda (होंडा) ने EICMA 2022 में अपने एक न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है. कंपनी ने Honda EM1 e नाम बताएं, कंपनी का यह यूरोपी बाजार के लिए पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2023 में लॉन्च करने जा रही है. हौंडा का यह भी कहना है कि वह 2025 तक कम से कम 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लेकर आने वाले हैं और कंपनी का यह भी कहना है कि वह 2040 तक अपने सभी टू व्हीलर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट कर देगी.

Honda EM1 e electric scooter
Honda EM1 e electric scooter

Honda EM1 e युवाओं के लिए होगा

इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के नाम में “EM” आता है जिसका मतलब होता है इलेक्ट्रिक मोपेड, कंपनी ने यह कहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो डिजाइन किया गया है वह युवाओं को ध्यान में रखकर किया गया है इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप रोजमर्रा के काम आराम से निपटा सकते हो जैसे कॉलेज जाना बाजार जाना यह सभी काम आराम से कर सकते हैं. ठीक है यह शहरी कामकाज के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है.

लुक और डिजाइन

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि हम लोग की बात करें तो यह देखने में काफी स्टाइलिस्ट नजर आ रहा है होंडा ने इस को सबसे पहले लांच करने के लिए बहुत अच्छा फैसला लिया है. इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर लगाया गया है जबकि एलईडी हेडलैम्प यूनिट को फ्रंट एप्रन पर लगाया है. रियर फुटपेग बॉडीवर्क के साथ बड़े करीने से इंटीग्रेट होते हैं और ग्रैब रेल फंक्शनल भी दिखता है. स्कूटर की ज्यादा रेंज नहीं मिलेगी जिस किसी को दिन भर में 40 से 50 किलोमीटर चलना होता है उन सभी के लिए यह स्कूटर बहुत अच्छा साबित होगा.

बैटरी और रेंज क्या होगी ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो वह 60 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. मोबाइल पावर पैक (एमपीपी) (या बैटरी पैक) को विभिन्न तापमानों, ह्यूमिडिटी लेवल (आर्द्रता स्तरों), इम्पैक्ट (प्रभावों) और वाइब्रेशन (कंपनों) का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, एमपीपी एक स्वैपेबल बैटरी है जिसे घर में चार्ज करने के लिए स्कूटर से आसानी से हटाया जा सकता है.

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://www.autocarindia.com/auto-images/honda-em1e-electric-scooter-image-gallery-426282

अगले साल 2023 में यामाहा (YAMAHA) का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च

ओला का एक और न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air हुआ लॉन्च