Home /Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं | Bajaj Chetak Electric Scooter breaks all sales records
Bajaj Chetak Electric Scooter

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं | Bajaj Chetak Electric Scooter breaks all sales records

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं बजाज चेतक ने अपने हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल करता है शुरुआती दौर में तो इतनी बिक्री नहीं हुई थी लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता रहा बिक्री की दर बढ़नी शुरू हो गई पिछले साल के मुकाबले जुलाई महीने में यह किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री का आंकड़ा है।

इसी महीने (जुलाई 2020) में Bajaj Chetak (बजाज चेतक) इलेक्ट्रिक स्कूटर के केवल 31 यूनिट्स ही बिके थे। यानी जुलाई 2020 के मुकाबले 2021 में Bajaj Chetak की बिक्री में 2255 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। जून 2021 के के मुकाबले बजाज चेतक की बिक्री में 61.50 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

बजाज चेतक के बाजार का मार्केट में आने के बाद TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर साथी फेमस हो गया है उसकी भी काफी बिक्री बढ़ गई है |

बजाज चेतक की बुकिंग शुरू हो गई है इसको आप सिर्फ ₹2000 में ऑनलाइन जाकर कर बुक सकते हैं अगर आप बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करना चाहते हैं लिंग पर जा सकता है | https://online.bajajauto.com/?Brand=Chetak

Bajaj Chetak कितने वेरिएंट्स में मिलता है ?

यह स्कूटर Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में आता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इको मोड में इस स्कूटर में केवल 85 किलोमीटर की रेंज दे पाता है |

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या क्या फीचर है ?

इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसे स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है |

शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें City और Sport जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है |

Evtric Rise न्यू इलेक्ट्रिक बाइक लांच हुई