Home /Evtric Rise न्यू इलेक्ट्रिक बाइक लांच हुई | Evtric Rise new electric bike launched
evtric-electric

Evtric Rise न्यू इलेक्ट्रिक बाइक लांच हुई | Evtric Rise new electric bike launched

पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Evtric Motors (ईवीट्रिक मोटर्स) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Evtric Rise (ईवीट्रिक राइज) लॉन्च किया है Evtric Rise एक हाई-स्पीड मोटरसाइकिल है, जो एक खूबसूरत स्टाइल और हाई-एंड टेक्नोलॉजी के साथ आती है | राजस्थान के सभी डीलर भागीदारों ने बैठक में भाग लिया और ब्रांड द्वारा नए उत्पाद के लॉन्च को देख कर इसकी सराहना भी की और सब को यह पसंद भी काफी आई |

जो पूरी तरह भारत में ही तैयार की जाने वाली है इस कंपनी का कहना है कि हम ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना है क्योंकि भारत अपने आप में सब चीज के लिए संपूर्ण है जिस तरह दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है उसी को देखते हुए कंपनी में पूर्णतया सही से कंपनी को लॉन्च किया है |

Evtric Rise electric Bike Lunch
Evtric Rise electric Bike Lunch

Evtric Rise कीमत, बैटरी, स्पीड और रेंज क्या होगी ?

अगर हम बाइक की कीमत की बात करें तो वह कंपनी ने इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,59,990 रुपये रखी है इसके फीचर और इसकी क्वालिटी के हिसाब से यह कीमत बिल्कुल सही आंकी गई है | Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 KWH लिथियम-आयन डिटेचेबल बैटरी लगी हुई है। इसकी बैटरी 4 घंटे मैं फुल चार्ज हो जाती है।

बाइक यूजर्स के लिए 10amp माइक्रो चार्जर से बैटरी चार्ज करना सुविधा का भी ध्यान रखा गया है जिसमें फोटो कट की सुविधा भी साथ में मिलेगी। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर की रेंज देती है। Evtric Rise बाइक की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा की होगी |

इस बाइक के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जाकर और ज्यादा जानकारी ले सकते https://evtricmotors.com/

ब्रांड की पहली मोटरसाइकिल के लॉन्च पर ईवीट्रिक मोटर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, मनोज पाटिल ने कहा, “हम अपने लेटेस्ट क्रिएशन और अपनी पहली ‘मेक इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बाइक ‘राइज’ को लाकर बेहद उत्साहित हैं। यह बाइक ICE से ईवी पर स्विच करने में हिचक रहे ग्राहकों के लिए वास्तविक गुणवत्ता अनुभव को परिभाषित करेगी |

ETryst 350 एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लांच

क्योंकि वे अब पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल करना जरूरी हो जाएगा। इस समय, ब्रांड की 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर – EVRIC AXIS (ईवीट्रिक एक्सिस), EVTRIC RIDE (ईवीट्रिक राइड) और EVTRIC MIGHTY (ईवीट्रिक माइटी) सड़कों पर चल रही हैं। साथ कंपनी की भारत के 22 राज्यों में 125 टचप्वाइंट हैं |