Home /ETryst 350 एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लांच | ETryst 350 New Electric bike launched in India
ETryst 350 Pure EV

ETryst 350 एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लांच | ETryst 350 New Electric bike launched in India

ETryst 350 एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लांच Pure EV First Electric Bike भारत में होगी लॉन्च जो पूरी तरह से भारत में भी बनकर तैयार होने वाली है जो इस बाइक को बनाने वाली कंपनी है उसका नाम है Pure EV जो हैदराबाद में स्थित है यह कंपनी की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी |

ETryst 350 Pure EV
ETryst 350 Pure EV

कंपनी का बाइक के बारे में यह कहना है कि कंपनी इस बाइक को एक जैसे अपनी पेट्रोल बाइक होती है उस तरह से तैयार किया जाएगा जिसमें पिकअप और पावर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है जो नई जनरेशन के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है |

ETryst 350 की रेंज और कीमत क्या होने वाली है

अगर हम इस बाइक की रेंज और इसकी कीमत के बात करें तो वह इस प्रकार होगी |

PriceRs.1.20 – 1.5 lakhs
Range 120 Km/Full Charge
Top Speed85 kmph
Charging Time6 hours
ETryst 350 Details

सबसे पहले ईट्रिस्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में लॉन्‍च की जाएगी | इसी साल कंपनी में और भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाले हैं। इसका समय 5 महीना का तक हो सकता है। ETryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में 15August, 2022, को लॉन्च किया जाएगा। इसकी पूरी कंप्लीट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होने वाली है |

अगर इस बाइक के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट https://pureev.in/ पर जाकर देख सकते हैं

कंपनी Pure EV ने इस मोटरसाइकिल में 3.5 kWh बैटरी पैक दिया है। इसके साथ ही ETRYST 350 में 120 किमी की रेंज सिंगल चार्ज पर दिया जाने वाला है। इस बाइक की टॉप स्‍पीट होने वाली है 85 kmph तक की होगी |

सिर्फ 25 पैसे में 1 किलोमीटर का सफर होगा इस TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से

Pure EV ने 6 न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल के बारे में और जानकारी दी है। इनमें से EPluto 7G, EPluto, and ETrance+ आदि शामिल है। इन सारे प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम लगातार जारी है। कंपनी का कहना है कि पहले 50 डेमो वाहनों को लॉन्च किया जाएगा और फिर अंत तक डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव भी की जाएगी |

ETryst 350 की वारंटी कितने साल की होने वाली है ?

प्योर ईवी ईट्रिस्ट 350 को लॉन्च के समय बैटरी पर पांच साल की वारंटी देने वाली है जो ग्रह के लिए एक बहुत ही अच्छी बात होने वाली है जिससे ग्राहक 5 साल तक बैटरी की तरफ से बिल्कुल निश्चिंत होकर अपनी बाइक चला सकता है |