Home /इस इलेक्ट्रिक कार ने लॉन्च से पहले मार्केट में अपनी जगह बना ली है, लॉन्च से पहले डिटेल लीक हुई…
Citroen c3 electric car

इस इलेक्ट्रिक कार ने लॉन्च से पहले मार्केट में अपनी जगह बना ली है, लॉन्च से पहले डिटेल लीक हुई…

2023 शुरू हो चुका है इसमें बहुत सारी इलेक्ट्रिक कार एक से बढ़कर एक मार्केट में आने वाली है सभी कंपनियां इस साल अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने जा रही है. जिनमें से एक कंपनी और शामिल हुई है जिसकी इलेक्ट्रिक कार Citroen e-C3 होने वाली है, यह कार पहले से ही भारत में पेट्रोल वेरिएंट में मौजूद है जिसको ग्राहक काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन 2023 में पेश करने जा रही है.

Citroen e-c3 electric car
Citroen e-c3 electric car

Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक कार

Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है जिसकी इंटीरियर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार में जो इंटीरियर लेआउट और फीचर्स बिल्कुल ICE-पावर्ड वर्जन जैसे देखने को मिलेंगे इसमें ड्राइविंग के लिए अलग-अलग मोड भी दिए गए हैं जिससे आप शहर हाईवे और अलग मूड में ड्राइव कर सकते हैं.

मर्सिडीज बेंज ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार

आधुनिक फीचर से लैस होगी

इलेक्ट्रिक कार में बहुत सारे आधुनिक फीचर देखने को मिल जाएंगे इसमें आपको वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर देखने को मिलेंगे साथ में ही 10.2-इंच टचस्क्रीन , इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही 4 स्पीकर, रिमोट लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे.

दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार, 412 Km/H स्पीड, कीमत मात्र

बैटरी रेंज क्या होगी ?

इस इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयरन फॉस्फेट सेल का प्रयोग किया गया है. इसमें 30.2kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा जो साथ ही 84bhp की पावर जनरेट करने वाली मोटर लगी हुई है जो की 143Nm का टार्क जेनरेट करेगीऔर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200-250km की रेंज देने में सक्षम होगी. कीमत का अभी इसका कोई भी खुलासा नहीं हुआ है.

एपल की इलेक्ट्रिक कार (Apple Electric car) के लॉन्च और कीमत पर आई बड़ी जानकारी