आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जिस इलेक्ट्रिक XUV कार के बारे में इलेक्ट्रिक और वह भी अपने भारत की कंपनी के द्वारा बनाई जा रही है महिंद्रा (Mahindra) का नाम तो आप सब ने सुना होगा और जो महिंद्रा की गाड़ियां आती है उसकी क्वालिटी के बारे में भी आप सब जानते होंगे जी हां दोस्तों महिंद्रा (Mahindra) अब मार्केट में अपनी कार इलेक्ट्रिक XUV कार लेकर आ रहा है | जो 1 घंटे में पूरी चार्ज हो जाएगी और जिसकी एक अच्छी रेंज भी मिलेगी आपको जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद डेड 150 किलोमीटर तक चलेगी |
और सबसे अच्छी बात यह होगी कि यह भारत में ही बनाएगी | कंपनी का यह कहना है कि आने वाले समय में वह अपने और इलेक्ट्रिक विकल लेकर आएगी मार्केट में कंपनी का यह भी कहना है कि यह एक आम आदमी के लिए बजट कार होगी जो सब के बजट में फिट हो सकेगी जो कोई इलेक्ट्रिक कार लेने की इच्छा रखता है उसके लिए यह एक अच्छा ऑफर होगा | अगर इसकी कीमत की बात करें तो वह अभी फाइनल नहीं है पर फिर भी कंपनी का कहना है कि यह आपको 9,00,000 से कम में ही मिल जाएगी |
महिंद्रा eKUV100 में 15.9kWh की बैटरी दी जाएगी। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 54.4hp की पावर और 120Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। इस बैटरी को साधारण चार्जर के जरिए 5 घंटे 45 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज और फास्ट चार्जर के जरिए 55 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज होकर 150 किमी. तक की रेंज देगी।
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon Ev Car )https://electricautobazaar.in/tata-nexon-ev-price/