अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं. तो आपके लिए यह काफी अच्छा ऑफर हो सकता है. कंपनी ने यह खास ऑफर अपने ग्राहकों के लिए निकाला है. लेकिन इसमें कुछ कंपनी ने शर्ते रखी है, अगर आप उनका पालन करते हैं तो आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में अपने घर ले जा सकते हैं.
भारत में टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric ) दिग्गज कंपनियों में से एक है. जिसने कंपनी में अगस्त के महीने में 10,000 से ज्यादा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में बेचा है. हीरो इलेक्ट्रिक में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर भेजकर भारत में नंबर वन स्थान प्राप्त कर लिया है. इसी को देखते हुए कंपनी ने यह खास ऑफर निकाला है कि वह ग्राहकों को फ्री में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है उसमें कुछ सकते ही होंगी..
पॉपुलर फेस्टिवल ओणम ऑफर
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने यह ऑफर सबसे पहले केरल के एक राज्य में शुरू किया है केरल में इस समय आर्डम ओणम फेस्टिवल का आरंभ होने वाला है उसी को देखते हुए कंपनी ने यह ऐलान किया है कि वह हर 100 वे ग्राहक को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में देगी. यह फेस्टिव ऑफर जब तक चालू रहेगा जब तक ओलम फेस्टिवल चलता रहेगा. इसमें कंपनी 5 साल की वारंटी और 2 साल की एक्सटेंशन वारंटी भी साथ में दे रही है.
यह ऊपर कंपनी इस खुशी में दे रही है कंपनी ने अगस्त में 10476 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए हैं जिससे कंपनी एक नंबर के स्थान पर आ गई है और दूसरे नंबर पर ओकिनावा और तीसरे पर एथर इलेक्ट्रिक है. एथर इलेक्ट्रिक ने भी पिछले महीने में काफी बड़ी सफलता हासिल की है. हीरो इलेक्ट्रिक के मार्केट में जो सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं वह Electric Optima CX, Electric NYX HS500, Electric Photon LP और Hero Eddy है.