Home /Hyundai की Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार ने टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है |
Hyundai Ioniq 6 electric car

Hyundai की Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार ने टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है |

जैसे दिन प्रतिदिन मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती जा रही है उसी को देखते हुए हुंडई ने अपनी पहली Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है | जो एक क्लासिक सेडान कार होने वाली है | हुंडई ने कुछ समय पहले ही इस इलेक्ट्रिक कार का टीजर लॉन्च किया था | जिसमें इस कार को ‘इलेक्ट्रिफाइड स्ट्रीमलाइनर’ कहा गया था. हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक पर बहुत तेजी से काम कर रही है | मुंबई ने जिस तरह अपनी इलेक्ट्रिक का काम किया है इससे तो ऐसा लगता है कि टेस्ला कार को भी पीछे छोड़ देगी |

Ioniq 6 electric car
Hyundai Ioniq 6 electric car

हुंडई में अपनी इलेक्ट्रिक कार की एक लिस्ट बनाई हुई है जिसमें उन्होंने अपनी 31 कारों को लॉन्च करने का एक प्लान बनाया हुआ है | कंपनी का यह कहना है कि मैं उसको 2030 तक अपनी सारी इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में लॉन्च कर देगी | Ioniq 6 कारों में से एक कार है जो सबसे पहले लांच की जाने वाली है |

हुंडई कार जो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, वह इस प्रोजेक्ट को अकेले नहीं कर रही है उसमें दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है | इस लिस्ट में जो कंपनियां शामिल है| कंपनी की इस योजना में हुंडई मोटर्स एवं उसकी पार्टनर कंपनी Kia Corp और प्रीमियम ब्रांड जेनेसिस सम्मिलित हैं. अनुमान है कि हुंडई के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर वैश्विक रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में कंपनी की लगभग 12 प्रतिशत की हिस्सेदार हो जाएगी |

टेस्ला कार को चुनौती देने की तैयारी

हुंडई ने टेस्ला की कारों को चुनौती देने के मकसद से इस नई इलेक्ट्रिक सेडान कार को मार्केट में उतारा है| कंपनियों ने वैश्विक स्तर पर इस साल के शुरूआती 5 महीनों में सामूहिक रूप से 13.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी अपने पास रखी, इस समय ये दोनों कंपनियां तेजी से कारों की बिक्री के दम पर 22% की भागीदारी के साथ टेस्ला के बाद वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर हैं | ये दोनों जल्द ही टेस्ला को तगड़ा मुकाबला देने वाली हैं |

जल्दी ही Mahindra XUV400 EV पहली इलेक्ट्रिक कार लांच होने वाली है

Ioniq 6 की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?

Ioniq 6 को हुंडई ने दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में लेकर आ रही है | जिसमें एक 77.4 kWh की क्षमता वाला तो वहीं दूसरा 53 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है | किन अभी इसकी कीमत सामने नहीं आई है| कंपनी अपने दक्षिण कोरिया के प्लांट में इस साल के अंत से Ioniq 6 का प्रोडक्शन शुरु करेगी |

देश में Ioniq 5 को पेश किया गया है | इसका 2WD मॉडल में रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है , जो 217hp की क्षमता और 350 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है| AWD वेरिएंट का XL मोटर 305 हॉर्स पावर की क्षमता वाला है | 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है | कार का यह मॉडल दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आएगा |

अगर आप हुंडई की इस कार के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं | https://www.hyundai.com/worldwide/en/eco/ioniq6/highlights