Home /iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, दूसरों से क्या है इसमें खास देखें जरूर कुछ छूट ना जाए
Jeetx & Jeetx180 electric scooter

iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, दूसरों से क्या है इसमें खास देखें जरूर कुछ छूट ना जाए

भारत में जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है बहुत सी नई कंपनी और स्टार्टअप सामने आ रहे हैं उनमें से एक कंपनी है iVOOMi Energy जिसने अपना एक जीतएक्स (JeetX) इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है . इस स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है.

VOOMi Energy यह दावा करती है कि यह पूरी तरह से भारत में बना है और RTO रजिस्टर्ड, ARAI सर्टिफाइड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देता है इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में उतारा गया है पहला JeetX और JeetX180 है.अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि हम रेंज की बात करें तो वह तो 200 किलोमीटर तक की रेंज देगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है और यह 2022 के अंत तक इसकी डिलीवरी भी दे देगा.

कीमत क्या है

Jeetx की कीमत कंपनी में ₹99,999 रखी गई है और जो इसका प्रीमियम मॉडल जीत 180 है उस मॉडल की कीमत ₹1,40 लाख रखी गई है कंपनी में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिसमें स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे शामिल हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की 3 साल की वारंटी भी साथ में दी गई है. जीतएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आईवूमी डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकता है.

बुकिंग कब से होगा ?

अगर आप 1 दिसंबर को JeetX की बुकिंग कराते हैं तो इसका जो स्टैंडर्ड मॉडल है आपको साथ में ही मिल जाएगा लेकिन जो प्रीमियम मॉडल JeetX180 है वह सितंबर के अंत तक ही मिल पाएगा. इसके अलावा, कंपनी अपने नए वेरिएंट के साथ 10 सितंबर, 2022 तक अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 3,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज भी दे रही है.

रेंज क्या मिलेगी ?

जिस दिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था उस दिन कंपनी ने JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित है और 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है. कंपनी का जो jeetX ई-स्कूटर इको मोड में 100 किमी की मैक्सिमम रेंज देने का दावा करता है. और जबकि JeetX180 इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 200 किमी प्रति चार्ज की रेंज देता है और स्पोर्ट्स मोड में 180 किमी की रेंज पेश करता है.

साथ में क्या एक्सेसरीज फ्री मिल रही है ?

iVOOMi Energy ने JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सेसरी के तौर पर डुअल रिमूवेबल बैटरी सेटअप देने की घोषणा की है. iVOOMi S1 और अन्य लो-स्पीड वेरिएंट को भी डुअल बैटरी सेटअप के साथ अपग्रेड किया जा सकता है. ई-स्कूटर स्विचिंग मोड में आसानी के लिए “ईज़ी शिफ्ट” फीचर से लैस आता है. इइसमें सुरक्षा को देखते हुए कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ रिवर्स गियर और डिस्क ब्रेक भी साथ में देखने को मिलेगा. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक टचलेस फुटरेस्ट मिलता है जिसे बिना झुके और हाथों का उपयोग किए बाहर निकाला और अंदर धकेला जा सकता है. इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है.

यह भी पढ़ें :- Corrit Hover 110 किमी की रेंज वाले दो फैट टायर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत और डीएल की भी जरूरत नहीं

बुकिंग का है लास्ट दिन सिर्फ ₹499 करें बुक और रेंज 141 किलोमीटर S1