Home /Maruti Suzuki की मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार रेंज 500 किलोमीटर
Maruti Suzuki electric car

Maruti Suzuki की मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार रेंज 500 किलोमीटर

मारुति सुजुकी ने भी अब इलेक्ट्रिक मार्केट में अपने अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं | मारुति भी जल्दी ही मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाला है | कंपनी के CEO ने भी है कहा है कि यह उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी कीमत ₹10 लाख रहने वाली है और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति और टोयोटा दोनों कंपनियां साथ में मिलकर इस कार को बनाने जा रही है |

इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला सीधा Tata Nexon ev से है जो आज के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है | Maruti Suzuki India के चेयरमैन आरसी भारगव (RC Bhargava) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह अपनी इलेक्ट्रिक कार 2025 तक भारतीय बाजार में लेकर आएगी | और कंपनी ने इसको बनाने का फैसला गुजरात में स्थित एक फैक्ट्री में किया जाएगा | और उनका यह भी कहना था | कि वह अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए हरियाणा में सोनीपत के खरखोदा मैं 11000 करोड की इन्वेस्टमेंट के साथ फैक्ट्री ओपन करने जा रही है | 2025 तक यह यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी और दूसरी यूनिट का काम इसके बाद शुरू करेगी |

इसमें फीचर क्या होंगे

मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट, सब-4 मीटर कार नहीं होगी, इसके बजाय यह 4.2-मीटर लंबी SUV होगी। इसे Toyota के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है इलेक्ट्रिक कार टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ही ऑप्शन में मार्केट में लेकर आएगी, जिसमें बेस मॉडल 138hp पावर जनरेट करने वाली मोटर और 48kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आ सकती है। इस कॉन्फिगरेशन के साथ कार लगभग 400km की रेंज निकालने में सक्षम रहेगी |

ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट दो इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आ सकती है, जो कुल 170hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होंगी। इसके अलावा, इस वेरिएंट में 59kWh क्षमता का बैटरी पैक साथ में मिल सकता है, और यह कॉन्फिगरेशन लगभग 500km की रेंज निकालने में सक्षम हो सकती है |

Tata Nexon EV बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार