देश की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनी में अपना ओकाया फास्ट (Okaya Faast ) इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है | पूरे भारत में ऐसा कोई नहीं है जो ओकाया को नहीं जानता है | कंपनी ने इसको डिजाइन वाइज काफी अच्छा बनाया है और रेंज भी काफी अच्छी मिल रही है वह भी कम प्राइस में |
Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और कीमत क्या होगी ?
ओकाया कंपनी द्वारा बनाया गया है यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है | इसकी कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है | जैसा कि कुछ राज्यों ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने का वादा किया हुआ है उस हिसाब से यह 15 से ₹20000 सस्ता हो सकता है | अगर आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है या इसकी बुकिंग करनी है तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं | https://okayaev.com/
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की है स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 60-70 किमी प्रति घंटा है | इसमें 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी मिलती है | जो एक बार चार्ज करने पर 150-200 किमी की रेंज देगा |
इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या-क्या फीचर दिए गए हैं ?
इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्ट के लिए एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (combined braking system) मिलता है | ओकाया फास्ट के अलावा कंपनी ने और अलग से तीन मॉडल को भी मार्केट में उतारा है जिनका नाम इस प्रकार है Freedum, ClassicQ+ और AvionQ+ हैं | इनकी कीमत 55 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शूरु होती है |
ओकाया कंपनी के और कौन-कौन से मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर आते हैं |
Okaya Freedum Electric Scooter को भारत में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत रखी गई है। ओकाया फ्रीडम सीरीज के इन स्कूटर को वाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, डीप येलो और ग्रे समेत 12 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है |ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर वीआरएएलए लैड एसिड बैटरी और लिथियम आयन फॉसफेट बैटरी दोनों के तहत 4 वेरिएंट में उपलब्ध है |
आज लॉन्च हो रहा है Ather 450x का यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी का यह भी कहना है कि जिसको पूरी तरह भारत में ही निर्माण किया गया है और आने वाले समय में कंपनी और ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लेकर आने वाले हैं | ओकाया पावर ग्रुप के एमडी अनिल गुप्ता का कहना है कि हम लोगों को हाई क्वॉलिटी और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर देने की कोशिश कर रहे हैं |