Home /ओकिनावा का 160 Km रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर OKHI 90 लॉन्च | OKHI 90 launches new electric scooter from Okinawa with 160 km range
Okhi 90 electric scooter

ओकिनावा का 160 Km रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर OKHI 90 लॉन्च | OKHI 90 launches new electric scooter from Okinawa with 160 km range

Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह भारत में निर्मित हुआ है, जो सभी लेटेस्ट फीचर के साथ लॉन्च किया गया है | अगर इसके लुक की बात करें तो वह बहुत ही आकर्षित करने वाला है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज में काफी अच्छी मिल जाती है, और इस स्कूटर में क्या-क्या खास बातें हैं उनके बारे में बात कर लेते हैं |

भारत में अगर कोई हीरो (Hero) के बाद सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली अगर कोई कंपनी है तो वह ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) का है | किस कंपनी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में भेजे हैं, और ग्राहक स्कोर पसंद भी बहुत ज्यादा कर रहे हैं | जो कि शानदार बैटरी रेंज के साथ ही स्पोर्टी लुक, चौड़ी टायर और बड़ी सीट वाला हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है |

Okhi 90 Electric scooter lunch
Okhi 90 new Electric scooter

Okhi 90 की बैटरी और रेंज क्या है ?

Okhi190 को खासतौर पर उन लोगों के लिए लांच किया गया है | जो हर दिन 60-80 किलोमीटर तक ऑफिस के काम से आते-जाते हैं | जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर तक की रेंज देगा | जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है | इस बाइक की अगर टॉप स्पीड की बात करें तो वह 90 किलोमीटर प्रति आवर होने वाली है, जो एक इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत अच्छी बात है |

Okhi 90 की कीमत और फीचर क्या है ?

कंपनी ने इसे 16 इंच की अल्यूमिनियम अलॉय व्हील्ज के साथ पेश किया है | जिससे कि अगर रास्ता थोड़ा खराब है तो उसमें ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े | अगर इसकी कीमत के बात करें तो वह होने वाली है |इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी-90 को 1.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस, सब्सिडी के बाद) की प्राइस रेंज में पेश किया है |

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कराना चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सिर्फ ₹500 में प्री बुकिंग करा सकते हैं | लिंक पर जाकर इस स्कूटर को बुक भी करा सकते हैं और इसके बारे में और ज्यादा जानकारी भी आ सकते हैं | https://okinawascooters.com/buy-now/book-now/okhi-90/

Okinawa Okhi 90 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें लाइट सेंसर से लैस एलईडी हेडलाइट्स मिलती है, ओकिनावा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का रियर और फ्रंट लुक अच्छा है। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक कीलेस स्टार्ट, इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लगेज बॉक्स लाइट, जियो फेंसिंग और सिक्यॉर पार्किंग समेत अन्य ढेर सारे फीचर्स हैं। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते समय स्पीड अलर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ ही बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी भी मिलती है |

TVS iQube कम दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक के पैसे वसूल