Home /Auto Expo 2022 : शेमा इलेक्ट्रिक (Shema Electric ) ने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
Shema 3 new electric scooter lunch

Auto Expo 2022 : शेमा इलेक्ट्रिक (Shema Electric ) ने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

भारत में एक और कंपनी में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखा रख लिया है. शेमा इलेक्ट्रिक (Shema Electric ) ने इंडिया एक्सपो 2022 में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है यह तीनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई स्पीड स्कूटर होने वाले हैं. शेमा ने सबसे पहले 2021 में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था कंपनी का यह दावा है कि वह अब तक 40000 इलेक्ट्रिक स्कूटर देख चुके हैं. लेकिन वह सभी लो स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर थे उनकी सफलता के बाद कंपनी ने हाई स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लेकर आए.

Shema Electric 3 electric scooter

शेमा एक मेक इन इंडिया कंपनी है जो पहले से इस सेगमेंट पर काम कर रही है कंपनी में जो तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किए हैं उनका नाम इस प्रकार है गल प्लस, ग्रिफॉन और टफ प्लस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हैं. यह तीनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई स्पीड वाले हैं.

Shema Electric ग्रिफॉन इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह भी एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर रहने वाला है जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देगा. कंपनी में इलेक्ट्रिक स्कूटर ने जो मोटर लगाई है वह 1500 वाट का बीएलडीसी मोटर लगा है. इसमें जो बैटरी लगी है वह 4.1 किलो वाट की है. जो एक बार फुल चार्ज होने में 3.5 से 4 घंटे तक का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद 130 किलोमीटर की रेंज देगी.

Shema Electric ईगल प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो कुछ ही सेकंड में 50 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेता है. कंपनी ने इस ई-स्कूटर में 1200 वॉट का बीएलडीसी मोटर का प्रयोग किया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी में 3.2 किलो वाट की बैटरी का प्रयोग किया है जो 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 120 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

Shema Electric टफ प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसको भी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में रखा गया था लेकिन इसको स्पेशल डिलीवरी करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. यह भी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है. इसकी मोटर भी 1500 वाट का बीएलडीसी मोटर है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो बैटरी लगी है वह 4 किलो वाट की है इसको भी चार्ज होने में 3.5 से 4 घंटे का समय लग जाता है. यह भी फुल चार्ज होने के बाद 130 किलोमीटर की में देती है.

कंपनी इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधारित रूप में अक्टूबर में लॉन्च कर देगी और डिलीवरी जल्द मिलने स्टार्ट हो जाएगी.

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटी और डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है http://www.seselectric.in/

दाम है कम, और रेंज में है दम वाला Zing इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च

अगले साल 2023 में यामाहा (YAMAHA) का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च

ओला का एक और न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air हुआ लॉन्च