Cars Details

सूर्य की पावर से चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक स्टाइलिश कार, न पेट्रोल की टेंशन और न चार्जिंग का झंझट

Sono Motors ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है जिसको आप को बिजली से चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी | इस गाड़ी का नाम है The Sion, इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें सोलर पैनल का प्रयोग किया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी |

यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जो चलते चलते ही इसकी बैटरी अपने आप चार्ज होती रहेगी | इस कार को बनाने वाले जर्मनी की एक कंपनी है जिसका नाम है जर्मन ऑटोमेकर सोनो मोटर्स (Sono Motors )जिसने अपनी सूरज से चार्ज होने वाली कार बनाई है | कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन शुरू भी कर दी है वह यह मार्केट में 2023 तक मिल जाएंगे जिसके बाद ग्राहकों को चार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा |

Sono motors the sion electric car

इसकी प्रोडक्शन को लेकर कंपनी ने एक मैप भी तैयार किया है उनका कहना है कि वह 7 साल में 2.5 लाख तक की कारें बनाने में सक्षम है | इस कार में 5 दरवाजे का प्रयोग किया गया है और सभी पर सोलर पैनल लगाए हुए कंपनी में इसमें 456 सोलर पैनल लगाए हैं जो गाड़ी को चार्ज करने में काफी चाहता करते हैं |

The Sion इलेक्ट्रिक कार की कीमत और रेंज क्या होगी ?

इस कार की प्री बुकिंग ₹19000 में हो रहे हैं लेकिन अभी कोई एक तय कीमत नहीं की गई है | जिसके आधार पर कम इस कार की कीमत लगा सके लेकिन फिर भी जो सूत्रों के हवाले पता लगा है 18 से 20 लाख तक की होने वाली है | और अगर इसकी रेंज की बात करें तो वह कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर तक की देगी |

खरीदारों में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है | भारत में भी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर बिक्री देखन को मिल रही है | यही कारण है कि लगातार कंपनियां अपने EV मॉडलों की रेंज लॉन्च कर रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा तो the Sion पहले से मौजूद बड़ी Tesla इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती नजर आएगी |

Mahindra born महिंद्रा 3 इलेक्ट्रिक कार एक साथ लांच करने जा रहा है 

अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://sonomotors.com/en/sion/

Recent Posts

M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसके सामने, Honda Activa फेल

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए एक और कंपनी ने एंट्री कर ली है.… Read More

2 months ago

सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर(Suzuki First E-Scooter) जल्दी होगा लॉन्च

सुजुकी कंपनी को कौन नहीं जानता है. टू व्हीलर सेगमेंट में कंपनी ने एक अपना… Read More

2 months ago

इटली का VLF Electric Scooter भारत में जल्दी होगा लॉन्च

इटली की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Velocifero में यह अनाउंस किया है कि… Read More

2 months ago

अब तक की Top 5 Electric Scooter

आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बहुत डिमांड देखी जा रही है. आज हम… Read More

2 months ago

मर्सिडीज भारत में लाई, सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार रेंज 560 KM

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mercedes… Read More

2 months ago

2024 के अंत में लांच होने वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार

आजकल मार्केट में चारों तरफ इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल रही है| सभी कंपनी अपना… Read More

2 months ago