Home /वोल्वो की XC40 इलेक्ट्रिक कार का स्टॉक 2 घंटे में हुआ खत्म |
Volvo xc40 electric car

वोल्वो की XC40 इलेक्ट्रिक कार का स्टॉक 2 घंटे में हुआ खत्म |

वोल्वो ने भी इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में कदम रख दिया है वोल्वो ने नई XC40 इलेक्ट्रिक कार लांच की है, जिसकी बुकिंग में 2 घंटे में ही खत्म हो गया है | जिसको ऑनलाइन बुकिंग के जरिए बुक किया जा रहा था | कंपनी ने 2022 में सिर्फ 150 कार देने का प्लान बनाया था , जिसका स्टॉक 2 घंटे में ही पूरा हो गया | कंपनी ने वादा किया है कि है अक्टूबर तक सभी कार की डिलीवरी कर देगा |

Volvo XC40 electric car
Volvo XC40 electric car

XC40 इलेक्ट्रिक कार की कीमत और रेंज क्या है ?

अगर आपको इस कार की बुकिंग ऑनलाइन करनी है तो उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं https://www.volvocars.com/in/v/cars/xc40 कंपनी ने इसमें 78 किलो वाट का बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर तक की रेंज देगी | कंपनी ने इसमें दो मोटर का सेटअप दिया गया है अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो एक शोरूम कीमत इसकी ₹55. 90 लाख रुपए है |

अगर हम इसकी स्पीड की बात करें तो यह महज 4.9 सेकंड में 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है | कंपनी का यह भी दावा है कि यह सिर्फ 40 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है इतनी फास्ट चार्जिंग होने का जो कारण है वह कंपनी द्वारा दिया गया 150 किलो वाट का चार्जर है जो कार को इतनी जल्दी चार्ज कर देता है और कंपनी ने इसमें ADS दिया है जो एक एडवांस ड्राइविंग सिस्टम पर काम करता है |

Mahindra born महिंद्रा 3 इलेक्ट्रिक कार एक साथ लांच करने जा रहा है 

480 km की रेंज वाली MG की ZS EV पहली इलेक्ट्रिक कार

इस कार में और कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं ?

वोल्वो XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजारों में बिकने वाली कारों की तरह ही होगी। वोल्वो XC40 रिचार्ज ड्राइवर के लिए 12.3-इंच डिजिटल स्क्रीन और एक नए 9.0-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जिसको गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है। और इसमें इंडिया-स्पेक XC40 में एलईडी हेडलाइट्स, 19-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, टेलगेट के लिए हैंड्स-फ्री फंक्शन, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंड्रॉइड-पावर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेमोरी के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और पावर्ड पैसेंजर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।