Home /480 km की रेंज वाली MG की ZS EV पहली इलेक्ट्रिक कार |
MG Motor India ZS EV electric car

480 km की रेंज वाली MG की ZS EV पहली इलेक्ट्रिक कार |

MG Motor India ने अपनी पहली ZS EV इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर दी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर की रेंज देती है | इसका जो मॉडल और डिजाइन है वह बड़ा ही आकर्षित करने वाला है | कंपनी ने इसमें सारे लेटेस्ट फीचर का प्रयोग किया है |

MG Motor India ZS EV electric car
MG Motor India ZS EV electric car

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की जानकारी

MG ZS EV में इस बार बड़ा बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है | वर्तमान ZS EV में 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, फेसलिफ़्टेड मॉडल में 51kWh की बड़ी बैटरी लगाई गई है | जो प्रति चार्ज पर 480 किमी तक की रेंज देगी. वर्तमान ZS EV 143 hp की पावर और 353 Nm टॉर्क जनरेट करती है |

नई MG ZS EV ग्लोबल डिजाइन सिम्बॉल्स के साथ आती है और इसमें फ्रंट-कवर ग्रिल और चार्जिंग सॉकेट अब MG लोगो के बाईं ओर रखी गई हैं। सनरूफ और नए 17 इंच की फ्रेश डिजाइन वाली अलॉय व्हील्ज लगी है।

ZS EV इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में समय कितना लगता है ?

ZS EV के साथ MG अपने ग्राहकों को 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम का प्रयोग किया है, जिसमें रेजिडेंट और ऑफिस में मुफ्त एसी फास्ट चार्जर, पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24×7 On-The-Go चार्जिंग की सुविधा (5 शहरों में), और सैटेलाइट शहरों और पर्यटन केंद्रों में चार्जिंग स्टेशन पर फोकस है।

Hyundai की Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार ने टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई जेडएस ईवी को एमजी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ पेश करेगी, जो कि 51kWh की होगी और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक चल सकती है |

एमजी जेडएस ईवी में कई ‘सेगमेंट फर्स्ट’ फीचर होंगे। कंपनी भारत में पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी MG ZS EV और भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर और एमजी ऐस्टर जैसी धांसू एसयूवी के लिए जानी जाती है।

एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कार अब तक भारत में कितनी बेची है ?

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में 2 साल पहले लांच किया था |उसके बाद कंपनी ने इस का अपडेट वर्जन भी 2022 में लांच कर दिया था | कंपनी ने 2 साल में 4000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक भारत में बेचा गया है, और जिसको प्रभात बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं जो कि पर्यावरण के हिसाब से काफी अच्छी साबित होने वाली है |

आपको इस प्रकार के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है | तो आप इस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं पूरी तरह से जानकारी मिल जाएगी | https://www.mgmotor.co.in/vehicles/mgzsev

एम जी ने इलेक्ट्रिक मोटर कार से भारत में 27 परसेंट की भागीदारी की है | जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे बड़ी कंपनी होने की दौड़ में शामिल हो चुकी है | एमजी की इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में अपना काफी बड़ा नाम बना लिया है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है |

इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या रहने वाली है ?

MG ZS EV अपडेट में 51kWh का बैटरी पैक मिलेगा, इसकी कीमत पहले से ज्यादा होगी |अभी मौजूदा ZS EV की एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख से लेकर 25.18 लाख रुपये तक है |इसकी कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है |