टाटा मोटर (Tata Motors) जल्दी ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर राज करने जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह होने वाला है कि टाटा मोटर्स अपनी न्यू 5 इलेक्ट्रिक कार को और मार्केट में लेकर आने वाला है. अगर हम भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार जो बिकने वाली है. वह टाटा की कार ही है जो सबसे ज्यादा इस समय मार्केट में बिक रही है और ग्राहक इसको पसंद भी कर रहे हैं और धड़ल्ले से खरीदी रहे कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और ज्यादा मजबूत करने के लिए न्यू पांच इलेक्ट्रिक कारें और ऐड करने जा रही है.

टाटा पंच Tata Punch ev
टाटा मोटर्स जल्दी ही मार्केट में अपनी पहले से मौजूद टाटा पंच को इलेक्ट्रिक वर्जन में लेकर आने वाला है. जो 10 लाख से कम कीमत में एक पॉपुलर का रहने वाली है. अभी कुछ समय पहले टाटा ने अपनी टियागो को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है पंच, Tata Tiago से ऊपर रहने वाली है. पंच ईवी भी अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे अधिक शक्तिशाली पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है.

अल्ट्रोज ईवी Tata motors Altroz Ev
टाटा अल्टरोज टीवी को पहली बार एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था. इसी के साथ यह उम्मीद की जा रही है कि 2023 में इस कार को भी EV सेगमेंट में उतारने की तैयारी है. Altroz EV टाटा का अपडेटेड ज़िपट्रॉन पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है. जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 400 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.

टाटा कर्व Tata Curvv EV
Tata Curvv Ev टाटा द्वारा प्रदर्शित किया गया था और इसको 2024 में इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाने वाला है. Curvv EV उसी Tata X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो Tata Nexon को अंडरपिन करता है. इसकी कीमत 25-30 लाख रुपये हो सकती है.

Tata ने अपनी Tata Tiago Ev को आज इलेक्ट्रिक वर्जन में किया लॉन्च कीमत बहुत कम
अगर आप टाटा की इन कारों के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://ev.tatamotors.com/Curvv/