टाटा मोटर ने आज सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago Ev को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. अभी तक मार्केट में टाटा की दो इलेक्ट्रिक कारें मौजूद थी यह तीसरी कार इलेक्ट्रिक में होगी. टाटा मोटर्स का मार्केट में पहले से ही इलेक्ट्रिक कार का दबदबा बना हुआ है फेस्टिव सीजन को देखते हुए टाटा ने Tiago Ev इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. जो एक बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो ₹8.49 लाख होगी. जो अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है.

Tiago ev में फीचर और रेंज क्या होगी ?
टाटा मोटर्स ने आज अपनी जो Tata Tiago ev मार्केट में इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश की है उसके बैटरी पर को फीचर के बारे में बात कर लेते हैं कंपनी ने इसमें 24 khw का बैटरी पैक कर दिया हुआ है. इसको चार्ज करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 315 किलोमीटर तक की रेंज देगी. कंपनी में इसका एक दूसरा वर्जन भी पेश किया है जिसमें 19.2 khw का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक की रेंज देगी.
कंपनी ने टाटा टियागो टीवी में जो मोटर का प्रयोग किया है वह 74.7 PS पावर और 170mm का tork जनरेट करती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में कुछ खास फीचर के हैं जैसे क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल री-जन मोड जैसे फीचर दिए हुए हैं. कंपनी है दावा करती है कि करीबन 57 मिनट में यह 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है. और यह केवल 5.7 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती है.
टाटा ने कीमत रखी है बेहद खास
जब यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लांच होने वाली थी तो उससे पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी कीमत 10 लाख के आसपास होने वाली है लेकिन उसके बाद तो टाटा ने सबको हैरान ही कर दिया. कंपनी ने इसको तो वैरीअंट में लॉन्च किया है जिसमें पहले वैरीअंट की कीमत कुल ₹8.49 लाख रखी है और जो इसका टॉप मॉडल है उसकी कीमत ₹11.79 लाख रखी गई है.




कंपनी ने इसमें 2000 कारें अपने पुराने ग्राहकों के लिए रिजर्व रखी है. अगर हम इसकी बुकिंग की बात करें तो वह 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और डिलीवरी के बाद करें तो वह जनवरी 2023 में डिलीवरी होनी स्टार्ट हो जाएगी. अगर आप इस कार को बुक कराना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं. https://ev.tatamotors.com/