Tata Motors इलेक्ट्रिक वाहन में एक नया आंकड़ा शामिल कर दिया है, कंपनी ने 50,000 इलेक्ट्रिक कार बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, यह देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है जिसने 50,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की यूनिट मार्केट में उतार दी है, टाटा मोटर्स का यह भी कहना है कि वह आने वाले 5 साल में 10 इलेक्ट्रिक कार और अपने काफिले में शामिल करने वाली है.
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, Shailesh Chandra ने कहा, उनका कहना यह है कि जिस प्रकार मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है उसी को देखते हुए हमने सभी कस्टमर को ध्यान में रखकर अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतार रहे हैं, इसमें सब प्रकार के ग्राहकों का ध्यान रखा जाएगा. कंपनी ने EV से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए मल्टी मोड रेगेन और मल्टी ड्राइव मोड जैसे फीचर्स पेश किए हैं, कंपनी ने पहले से मौजूद अपने ग्राहकों के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट का भी मौका दिया है.
Tata Motors ने अपने ग्राहकों को ईवी कार खरीदने में कोई परेशानी ना हो इसी को देखते हुए 80 नए शहरों में उन्होंने अपना आउटलेट ओपन किया है. कंपनी के नेटवर्क को बढ़ाकर 165 और नए शहरों तक पहुंचाया गया है. कंपनी में प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ जाने के कारण 1% तक कि अपने वालों में सभी में कीमत बढ़ा दी है, कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago Ev को लॉन्च किया था.
Tata Tiago Ev यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत ₹8.49 लाख से शुरू हो जाती है और अगर इसकी रेंज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. यह इलेक्ट्रिक कार आपको 2 मिनट में मिल जाती है जिसमें 19.2 किलो वाट के साथ 800 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और 24 किलो वाट बैटरी के साथ आपको 315 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है.
5 इलेक्ट्रिक कारें (Electric cars) जो भारत में सबसे ज्यादा बिक रही है
First Ethanol Cars भारत में हुई लॉन्च पेट्रोल और डीजल से मुक्ति