Home /First Ethanol Cars भारत में हुई लॉन्च पेट्रोल और डीजल से मुक्ति
Toyota's first Ethanol car launch

First Ethanol Cars भारत में हुई लॉन्च पेट्रोल और डीजल से मुक्ति

Ethanol इथेनॉल को वैकल्पिक ईंधन के तौर पर सामने आया है. इसकी अगर कीमत की बात करें तो 60 से ₹62 प्रति लीटर की है. पेट्रोल और डीजल की बात करें तो आज के समय में उन पर भी ₹100 प्रति मीटर से कम नहीं मिल रहा है. भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने 11 अक्टूबर को इस कार को लांच किया था. इस कार के आने के बाद लोगों को काफी मदद मिलने वाली है उनको अगर कोई महान खरीदना है तो उनके पास पेट्रोल डीजल इलेक्ट्रिक और इसके बाद इथेनॉल से चलने वाली कार मिलने वाली है.

Ethanol Cars

इस कार को सबसे पहले भारत में लॉन्च करने वाला टोयोटा है. इस कार का भारत में बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है. सबसे पहले तो इसकी कीमतें बहुत कम है और दूसरा यह पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद होगा. टोयोटा ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत फ्लेक्सी-फ्यूल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के तौर पर लॉन्च किया है.

Ethanol कहां से आता है ?

इथेनॉल को गन्ने की चीनी और मक्के जैसी और वस्तुओं से तैयार किया जाता है, यह पूरी तरह से अपने भारत में ही तैयार किया जा सकता है. जो कि विदेशी तेल खरीदने से तो काफी अच्छा ही होगा और इसका फायदा अपने देश के किसान भाइयों को भी मिलेगा उनकी फसल की अच्छी कीमत मिल सकेगी.

Ethanol कैसे तैयार किया जाता है ?

फ्लेक्स फ्यूल पेट्रोल के साथ इथेनॉल या मेथेनॉल के मिश्रण के साथ में मिलाकर बनाया जाता है. फ्लेक्स फ्यूल कारों के इंजन को दो या इससे ज्यादा ईंधन से चलाने के लिए उसमें कुछ तकनीकी परिर्वतन करने की आवश्यकता होती है. जिससे वह किसी भी इंधन पर चल सकते हैं. इस प्रकार के इंजन पूरी तरह से इथेनॉल पर भी चल सकते हैं. इस तकनीक का इस्तेमाल बाहर के देशों में भी काफी किया जा रहा है.

Honda Motor ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Prologue Suv की लॉन्च

टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च