Honda Motor ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Prologue Suv को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है इसको देख कर ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं और फोटो और वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. इस गाड़ी के अगर हम साइज की बात करें तो वह 4877 एमएम का लेंथ देखने को मिलेगी. जबकि 1643 एमएम की चोड़ाई और 3094 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिलेगा.

Prologue Suv इलेक्ट्रिक कार की रेंज क्या होगी ?
होंडा मोटर की यह पहली Honda Prologue Electric SUV इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. अगर हम इलेक्ट्रिक कार की रेंज की बात करें तो कंपनी का यह दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 520 किलोमीटर तक की रेंज देगी. कंपनी का यह कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार में काफी सारे एडवांस न्यू फीचर्स उपलब्ध होने वाले हैं जिससे ग्राहकों को एक नया अनुभव प्राप्त होगा.
हौंडा कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को एमजी मोटर के साथ मिलकर बनाने वाली है. एमजी मोटर की तो पहले से आपने काफी सारी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में देखी होगी. कंपनी ने इसके बारे में और ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की है.
एक्सटीरियर और इंटीरियर
Prologue Suv Ev के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें दोनों लाइटों के बीच में दोनों तरफ ब्रेक लाइट का प्रयोग किया गया है और इसके बीच में गाड़ी का नाम लिखा हुआ है इस कार के पीछे में लेफ्ट साइड में नाम की बैजिंग दी गई है. कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में ब्लू लाइट का कांसेप्ट का प्रयोग किया है. इसके अलावा इसमें लेफ्ट हेंड ड्राइव, एमआईडी डिजिटल, बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, दोनों सीटों के बीच में आर्म रेस्ट पोजिशन, दो बोतल होल्डर, एमआईडी, इंफोटेनमेंट और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं.इलेक्ट्रिक कार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं लिंक पर क्लिक करके https://automobiles.honda.com/future-cars/prologue
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब ‘राज’ करने वाली है टाटा मोटर (Tata Motors)
मारुति की ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) हुई लॉन्च जानिए कीमत, माइलेज और फीचर्स