कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी आखिरकार अपने मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara SUV) को मार्केट में आज लॉन्च कर दिया है. जिसका ग्राहक बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रखी है. मारुति सुजुकी ने पहली बार भारत में मिड-साइज एक्सयूवी को लॉन्च किया है.

इस कार की बुकिंग 11 जुलाई से ₹11000 की टोकन मनी से पहले से ही शुरू हो चुकी थी. कंपनी का यह कहना है कि इस कार्य की प्री बुकिंग उम्मीद से ज्यादा हुई है जो कुल मिलाकर 55000 यूनिट की पहले से बुकिंग हो चुकी है. जो एक नई कार के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा साबित हो रहा है. ग्राहक इसको बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Grand Vitara के किस मॉडल की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है ?
मारुति सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो में एक फ्लैगशिप कार को और ऐड कर लिया है. कंपनी ने इस कार को तक अर्जेंट में उपलब्ध कराया है. जो सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा + में उपलब्ध होने वाली है. अगर इस कार की हम पावर की बात करें तो इसमें 103 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.5 लीटर का इंजन का प्रयोग किया है जो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स होने वाली है. इन सभी मॉडल में चार ट्रिम्स के स्टैंडर्ड तौर पर 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलने वाला है. और वहीं पर जो के ऑटोमेटिक वर्जन है उन सभी में 6-speed के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा.
New Alto K10 2022 नई और पुरानी ऑल्टो में है बड़ा अंतर, नई वाली है बहुत ही खास
कंपनी का यह कहना है कि मारुति सुजुकी की ग्रांड विटारा एक्सयूवी 2022 (Maruti Suzuki Grand Vitara SUV 2022) कि जो सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है 46 से 47% वह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेगमेंट की मिली है. तो यह बुकिंग पूरे देश से ही मिली है लेकिन खासतौर पर जहां से सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है वह दिल्ली, फिर हैदराबाद, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु से की गई हैं.
माइलेज और फीचर क्या होंगे ?
मारुति ने इस Grand Vitara में दो प्रकार के इंजन का प्रयोग किया है पहला तो 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन जो मारुति की सभी कारों में मिलता है और दूसरा 1.5 लीटर का मजबूत हाइब्रिड इंजन जो मारुति ने टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया है. मारुति कार जो माइल्ड हाइब्रिड 100 PS का पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है. कार की माइलेज की बात करें तो 21.11 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. और किसके जो दूसरा इंजन है उसके बारे में बात करें तो मजबूत हाइब्रिड इंजन ज्यादा पावर जनरेट करता है. यह 115 पीएस की पावर जनरेट करता है जो सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वर्जन में मिलेगा. यह इंजन 27.97 किलोमीटर की माइलेज देगा.

ऑलग्रिप ऑल-व्हील-ड्राइव AWD टेक्नोलॉजी
न्यू ग्रैंड विटारा New Grand Vitara में एक ऑल-ग्रिप AWD (एडब्ल्यूडी) सिस्टम के साथ मिलने वाली है. अगर सड़क पर फिसलन होती है तो यह सिस्टम उसको अपने आप से पता करके ऑटोमेटिक तरीके से पीछे के पहियों में टॉर्क पैदा कर देता है. यह आपको चार मोड में मिलने वाला है, ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक में उपलब्ध होगा. जब आप गाड़ी में लॉक सिस्टम का प्रयोग करते हैं तो इसमें आगे और पीछे वाले दोनों एक्सेल को जोड़ें रखता है.
इस कार का इंटीरियर और फीचर बेहद है खास
New Grand Vitara के इंटीरियर की बात करें तो इसमें काले और भूरे रंग के दो कलर में इसका इंटीरियर किया गया है. अगर हम इसके दूसरे वैरीअंट मजबूत हाइब्रिड की बात करें तो इसमें चैंपियन गोल्ड के साथ फॉक्स ब्लैक के लेदर के डिजाइन की सीटें लगाई गई है और जो कि इसका स्मार्ट हाइब्रिड वैरीअंट है. उसमें सिल्वर कलर देखने को मिलता है ग्रैंड विटारा मारुति का सबसे पहला वाहन होगा जिसमें पैनोरमिक सनरूफ का प्रयोग किया गया है. इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है. और जो अन्य फीचर्स में एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए एक पुश बटन और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले दी हुई है जो एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है.
Grand Vitara सेफ्टी फीचर में क्या दिया है ?
इस कार में अगर हम सेफ्टी फीचर की बात करें तो वह काफी ज्यादा दिए गए हैं हाल ही में कुछ समय पहले मारुति अपनी ब्रेजा कार लांच की थी जिसमें काफी सारे सेफ्टी फीचर का प्रयोग किया था मारुति ने इस कार में भी वह सारे टीचरों का प्रयोग किया है जैसे 6 एयरबैग के साथ ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, क्रूज कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, पहाड़ी चढ़ना और उतरने का कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे बहुत सारे फीचर का प्रयोग किया गया है.
कीमत क्या रहने वाली है ?
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Grand Vitara कि अगर हम कीमत की बात करें तो जो शुरुआती कीमत है वह 10.45 लाख रखी गई है और जो इस का सबसे टॉप मॉडल है ₹19.65 लाख तक जाती है.
New Grand Vitara | Monotone | Dual tone | |||||
Transmission/Variant | Sigma | Delta | Zeta/Zeta+* | Alpha/Alpha+* | Zeta/Zeta+* | Alpha/Alpha+* | |
Manual Transmission(Smart Hybrid) | 10,45,000 | 11,90,000 | 13,89,000 | 15,39,000 | 15,55,000 | ||
Automatic Trans (Smart Hybrid) | 13,40,000 | 15,39,000 | 16,89,000 | 17,05,000 | |||
Suzuki All GRIP Select MT(Smart Hybrid) | 16,89,000 | 17,05,000 | |||||
Intelligent Electric Hybrid eCVT | 17,99,000 | 19,49,000 | 18,15,000 | 19,65,000 | |||
इस बार के बारे में आप अधिक जानकारी प्राप्त करने चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं https://www.nexaexperience.com/grand-vitara