Home /Alto K10 नई और पुरानी में बड़ा अंतर, नई वाली बहुत खास
Alto K10 new car

Alto K10 नई और पुरानी में बड़ा अंतर, नई वाली बहुत खास

Alto K10 बीते दशकों में भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कामयाबी की अपनी एक अलग से जगह बनाई हुई है . सालों तक बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में इस कंपनी का नंबर-1 पायदान पर हमेशा से अपना कब्जा बनाया हुआ है . हालांकि कोरोना काल 2020 में इसके कुछ मॉडल्स खासकर ऑल्टो की सेल में कुछ मी देखने को मिली थी. इसके बाद 2022 में कंपनी ने पुरानी ऑल्टो को बेहतरीन और स्टाइलिश अंदाज में लॉन्च करके वह कमी पूरी करने वाली है .

यह बात New Maruti Suzuki Alto K10 की तो अब ये सवाल उठना लाजिमी है कि नई ऑल्टो (New Alto) और पुरानी ऑल्टो (Old Alto) में आखिर कंपनी में क्या अंतर रखा है? क्या नई ऑल्टो वाकई इतनी जबर्दस्त है जितना कि कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान दावा किया था? ऐसे में इस कार की कीमत, माइलेज, डिजाइन और लुक समेत कई पैमानों पर इसकी तुलना करके बताते हैं कि नई वाली ऑल्टो कार K10, पुरानी वाली से कितनी बेहतर होने वाली है.

Alto K10 new lunch 2022
Alto k10 new 2022

Alto K10 Size kya h

नई ऑल्टो लंबाई में पुरानी वाली अल्टो से थोड़ी सी कम रखी गई है. New Alto की Length-3530 mm है. जबकि पुरानी ऑल्टो 3545 mm की थी. दोनों की चौड़ाई बराबर यानी कि 1490 mm है, नई वाली की हाइट पुरानी वाली से ज्यादा (Height) 1520 mm, तो पुरानी की 1475 mm है इसी तरह व्हीलबेस की बात करें तो नई ऑल्टो का Wheelbase 2380 mm और पुरानी का 2360 mm है.

दोनों में फीचर का क्या फर्क है ?

पुरानी और नई दोनों ऑल्टो में फिलहाल डबल फ्रंट एयरबैग्स हैं. इसकी ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने इस गाड़ी में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है. जबकि पुराने वाली में ऐसा कुछ नहीं था. नई वाली Maruti Suzuki Alto K10 में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.

दोनों में कितने वैरीअंट का फर्क है ?

नई मारुति सुजुकी Alto K10 को कुल चार वेरिएंट में लांच किया गया है, STD, LXI, VXI, VXI+ में लाया गया है. जहां मैनुअल गियरबॉक्स के साथ STD वेरिएंट देखने को मिलता है और इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है. जो सबसे बेस मॉडल है. वहीं इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ VXI+ वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये तक रखी गई है. यह गाड़ी का टॉप मॉडल है. पुरानी वाली Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है.

माइलेज में क्या फर्क है ?

मारुति सुजुकी का कहना है कि उसकी नई ऑल्टो अब ज्यादा माइलेज देगी. जबकि पुरानी वाली अल्टो की माइलेज थोड़ी सी कम थी. पुरानी ऑल्टो (Petrol) में 22.05km/l माइलेज देती है. वहीं इस न्यू ऑल्टो के 10 के माइलेज को लेकर कंपनी ने 24.90km/l माइलेज का दावा किया है.

और कौन से फीचर देखने को मिलेंगे ?

नई ऑल्टो K10 कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ट डिजाइन किया गया है. इस प्लेटफॉर्म का फायदा है कि पहले से ज्यादा यह गाड़ी ग्राहक के लिए पहले से ज्यादा सेफ हो गई है. साथ ही नॉइस और वाइब्रेशन भी कम हो जाता है. नई Alto K10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को तो बदला ही गया है, साथ ही इंजन भी नया दिया गया है. कंपनी ने नए वाले मॉडल में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ में जोड़ा है. यह सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा USB, ब्लूटूथ और ऑक्जिलरी केबल को भी सपोर्ट कता है. कंपनी ने इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है.

अंदर कितनी जगह देखने को मिलती है ?

नई में आपको ज्यादा लेगरुम और हेडरूम मिलेगा. नई ऑल्टो 3 नए कलर्स – सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड के साथ 6 कलर्स में उपलब्ध होगी. New Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0L K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है. पुरानी ऑल्टो भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है. नई ऑल्टो 65.7hp की पावर जेनरेट करती है, जबकि पुरानी 67hp की पावर जेनरेट करती है.

एक्सटीरियर में भी ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा

कंपनी ने अपनी नई ऑल्टो को पेश करते समय एक प्रमोशनल लाइन का जबरदस्त प्रचार किया. इसकी थीम और पंचलाइन में ‘इंडिया की चल पड़ी…’ का जिक्र हुआ तो लोगों की उत्सुकता इस मॉडल को लेकर एक बार फिर बढ़ गई. ऐसे में आप जब नई और पुरानी ऑल्टो को एक साथ देखेंगे या नई वाली को शो रूम में करीब से देखेंगे या टेस्ट ड्राइव करेंगे तब आपको नई और पुरानी ऑल्टो का अंतर एकदम साफ-साफ देखने को मिल जाएगा.

किस वैरीअंट की कितनी कीमत रखी गई है ?

–Maruti Suzuki Alto K10 Std MT- 3.99 लाख रुपये (सबसे सस्ता वेरिएंट)
–Maruti Suzuki Alto K10 LXi MT- 4.82 लाख रुपये
–Maruti Suzuki Alto K10 VXi MT- 4.99 लाख रुपये
–Maruti Suzuki Alto K10 VXi+ MT- 5.33 लाख रुपये
–Maruti Suzuki Alto K10 VXi AT- 5.49 लाख रुपये
–Maruti Suzuki Alto K10 VXi+ AT- 5.83 लाख रुपये

अगर आप इस कार कार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://www.marutisuzuki.com/alto-k10

Ola ने किया नई इलेक्ट्रिक कार का ऐलान, स्पोर्टी लुक के साथ 500 किमी लंबी रेंज

5 इलेक्ट्रिक कारें (Electric cars) जो भारत में सबसे ज्यादा बिक रही है

Honda Motor ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Prologue Suv की लॉन्च