Home /Tata की न्यू धसु इलेक्ट्रिक कार रेंज 500 किलोमीटर हुई लॉन्च | Tata new Avinya ev SUV Electric Car rang 500 km Lunch
tata-avinya-ev-concept

Tata की न्यू धसु इलेक्ट्रिक कार रेंज 500 किलोमीटर हुई लॉन्च | Tata new Avinya ev SUV Electric Car rang 500 km Lunch

टाटा ने मार्केट में अपनी एक न्यू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जिसका नाम Avinya है टाटा मोटर की यह पहली कार होने वाली है जो एकदम pure इलेक्ट्रिक लांच होने वाली है उसकी बाकी कारों से ज्यादा होने वाली है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी |

Tata Avinya electric car
Tata Avinya electric car

टाटा की Avinya एक ऐसी कार है जो सुपर लग्जरी कार होने वाली है | जिसमें सारे हाईटेक फीचर कंपनी देने वाली है, और अगर इसका आप लोग देखोगे तो एक के सुपर लग्जरी कार का लुक नजर आ रहा है जो देखते ही किसी के मन को आकर्षित कर सकता है |

Avinya कार में कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं ?

यह इलेक्ट्रिक कार देखने में आपको हैचबैक जैसी दिखेगी, MPV और क्रॉसओवर का कॉम्बिनेशन लगेगी। इसमें टाटा कार Logo एक T लाइट सिग्नेचर, और इसके जो डोर है बटरफ्लाई डोर्स और घूमने वाली सीट्स दी गई हैं। Avinya concept EV कंपनी के जेनरेशन 3 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। कंपनी ने जो इसको इंटीरियर किया है वह बहुत ही लग्जरी लुक देता है| इसके अलावा कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी पैक दी है।

6 अप्रैल को लॉन्च टाटा की न्यू इलेक्ट्रिक कार

एक बार फुल चार्ज होने के बाद बगैर रुके 500 किलोमीटर तक चल सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है। ये दोनों ही मोटर्स एक एक्सेल को पावर देंगे जिससे कार के सभी चारों पहियों पर पावर मिलेगी। टाटा मोटर्स का यह कहना है कि वह इसको 2025 तक मार्केट में उतार देगी

इस कार के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो टाटा मोटर की वेबसाइट पर जाकर देख सकते https://ev.tatamotors.com/Avinya/

Avinya कार को एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार क्यों कहा जा रहा है ?

टाटा मोटर्स ने Avinya एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार है। कांसेप्ट का मतलब यह होता है कि यह अभी एक आईडी के रूप में लॉन्च की है । ऐसे में जब कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च करेगी तो उसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी प्रोडक्शन मॉडल के लुक से फीचर्स तक में कई बड़े बदलाव कर सकती है |

7 न्यू इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख रुपए से शुरू

TAGS: