आज हम उन कारों की बात करने जा रहे हैं जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी और जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. इसमें कुछ कार्य ऐसी है जो कंपनियां द्वारा बनाई गई है और कुछ कार्य ऐसी है जो बाहर की कंपनियां बना रही है. वह भारत पर बड़ी आसानी से मिल जाती है आओ पता करते हैं इन में क्या खास बात है जो ग्राहक इन कारों को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Table of Contents
1. Tata Nexon EV
भारत में जो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है वह टाटा कीTata Nexon EV है जिसने पिछले महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिक्री की है पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक कार के 2847 कारों की बिक्री हुई है. यह इलेक्ट्रिक कार हमें दो वेरिएंट में देखने को मिल जाती है जिसकी सूर्य शुरुआती कीमत 15 लाख से शुरू होकर 21 लाख तक चली जाती है. अगर हम इसमें बैटरी की बात करें तो इसमें 30.2 kWh बैटरी पैक दिया हुआ है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किमी की रेंज देती है, जबकि Nexon EV Max 40.5 kWh यूनिट के साथ 437 किमी प्रति चार्ज की रेंज देती है.
2. Tata Tigor EV
दूसरे नंबर पर आने वाली भी टाटा की ही इलेक्ट्रिक कार है Tata Tigor EV इसने भी पिछले महीने में 808 कार की सेल की है जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी बड़ा आंकड़ा माना जाता है, जो बैटरी का प्रयोग किया गया है 26 किलो वाट की बैटरी लगी है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 306 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है. इसकी अगर हम कीमत की बात करें तो ex-showroom इसकी कीमत 12.64 लाख है.
3. MG ZS EV
तीसरे नंबर पर आने वाली एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कार है जिसने इसी साल अपना अपडेट वर्जन जेडएस ईवी मार्केट में पेश किया था. इस कंपनी ने भी पिछले महीने में 412 कार सेल की है. कंपनी ने इसमें जो बैटरी का प्रयोग किया है 50.3 किलो वाट की बैटरी लगाई है जिसको लेकर कंपनी है दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 461 किलोमीटर तक की रेंज देती है. MG ZS EV की मौजूदा कीमत 22.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
4. Hyundai Kona
चौथे नंबर पर आने वाली हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक कार है जो एक लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक कार है, जिसको 2019 में दोबारा से भारत में लांच किया गया है. इसकी अगर हम बैटरी पर की बात करें तो इसमें 39.5 किलो वाट का बैट्री पैक दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसकी कीमत 23.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. महीने में कंपनी सिर्फ 121 कार ही मार्केट में बेच पाई.
5. BYD e6 MPV
यह पांचवें नंबर की लिस्ट में आखिर वाली कार है जो BYD e6 MPV आती है. यह अब तक की लिस्ट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक कार है. BYD India ने सितंबर 2022 में e6 MPV की 63 कारें ही भेज सकी सकी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 71.5 किलो वाट का बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 520 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसके अगर हम कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये है.
First Ethanol Cars भारत में हुई लॉन्च पेट्रोल और डीजल से मुक्ति