Home /Mahindra XUV400 और Nexon EV में से कौन-सी SUV आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है
Mahindra fist electric car XUV400ev

Mahindra XUV400 और Nexon EV में से कौन-सी SUV आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है

अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने का मन बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि Mahindra XUV400 ev और Tata Nexon Ev में से कौन सी ले, तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान करने वाले हैं. जिससे आप यह बेहतर तरीके से सोच पाओगे कि आप के लिए कौन सी कार फायदेमंद होने वाली है, वैसे तो दोनों ही कारें बहुत बेहतर है लेकिन फिर भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से एक चुन सकते हैं.

Tata Nexon Ev
Tata Nexon Ev

अगर हम इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो भारत में सबसे पहले Tata Nexon Ev का नाम ही सामने आता है. अगर भारत की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा की नेक्सों ही है जिसमें जिसने ग्राहकों में अपनी जगह पहले से बना ली है और ग्राहक किसको पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन अब थोड़ी सी कांटे की टक्कर होने वाली है क्योंकि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार भी मार्केट में आ रही है जो जनवरी 2023 तक ऑन रोड आ जाएगी. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है.

Mahindra XUV400 और Nexon EV

DescriptionTata Nexon Ev/maxMahindra XUV400 Ev
Battery 30.2kWh/40.5kWh39.4kWh
Speed0-100km in 9.9 second0-100km in 8.3 second
Top Speed120kmph150kmph
Range312km/437km456km
Charging time fast Charger 50kw60 minute in 80%50 minute in 80%
Normal Charger 7.2kw6 hours 100%
Home Charger 3.3kW/16A9.5 hours 100%13 hours 100%
Price 17.50 Lakh17.00 Lakh
Torque250nm
Smart Feature 35+60+

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 हुई लॉन्च TATA EV को छोड़ा पीछे

Tata Nexon EV बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार