इस समय भारत में तो जैसे इलेक्ट्रिक वालों की बाहर से आ गई है एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल रही है. जिस तरह मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के नए वैरीअंट सामने आ रहे हैं उनके फीचर एक से बढ़कर एक है कुछ कार तो इतनी लग्जरी फील देती है
जिससे कि लगता है कि इस कार से उतर कर घर में जाने का मन ना करें आज हम ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिन्होंने इस कार्य में इतने एडवांस फीचर दिए हैं जिससे देखने से 1 सिनेमा हॉल जैसी अनुभूति हो रही है इस कार को बनाने वाली कंपनी सइटैलियन-अमेरिकन है. जिसने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Aehra इलेक्ट्रिक कार रखा है.
Table of Contents
Aehra Electric Car मैं क्या खास है?
कंपनी ने इस टक्कर में बहुत सारे एडवांस फीचर का प्रयोग किया है. इनमे से जो सबसे खास स्विच ऑफ होने वाला है इसमें दी गई डिस्प्ले इसकी डिस्प्ले इतनी खास बनाई गई है कि जिसको देखकर सिनेमा हॉल तक की अनुभूति होती है. इसमें जो डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है उसके सामने तो बीएमडब्ल्यू i7 के अंदर मिलने वाले 31-इंच 8K डिस्प्ले भी छोटा पड़ गया है.
कंपनी ने इसमें जो डिस्प्ले का प्रयोग किया है वह तीन डिस्प्ले को जोड़कर बनाया गया है जिसमें पहले वाले पर ड्राइव से संबंधित जानकारी मिलती है जैसे स्पीड, नेविगेशन दिखाने के अलावा, स्क्रीन दो फ्रंट साइड कैमरों की तस्वीरें दिखाती हैं.
Aehra Electric Car Battery
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत ही बेहतरीन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इसमें जो बैटरी लगी है वह 800 hp की पावर जनरेट कर सकती है. कंपनी ने इसमें लगा जो बैटरी पर है उसके लिए यह दावा किया जा रहा है कि वह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 800 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.
Aehra Electric Car Specification
इलेक्ट्रिक कार की अगर आप टेस्ट ड्राइव लोगे तो देखने में लगेगा कि इसकी सीट बहुत ही आरामदायक बनाई गई है और जो इसका इंटीरियर किया गया है. उसको देखकर आपको एक हवाई जहाज से कम फीलिंग नहीं आने वाली है जो एक बार देखते ही आपके मन को मोह लेती है.
Aehra Electric Car Price
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को अभी ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था. लेकिन अभी इसकी कीमत का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है लेकिन कीमत तो इसकी देखी जाए तो काफी ज्यादा होने वाली है क्योंकि इस सरकार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है.
Honda Motor ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Prologue Suv की लॉन्च
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब ‘राज’ करने वाली है टाटा मोटर (Tata Motors)