Home /BMW CE 04 Electric Scooter: बीएमडब्ल्यू भारत में ला रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर

BMW CE 04 Electric Scooter: बीएमडब्ल्यू भारत में ला रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर

बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 e Scooter को लॉन्च करने वाली है। इसके लांच होने के बाद यह देश का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। तो आज इस लेख में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं।

BMW CE 04

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे का है। इस कंपनी का यह दावा है कि सिंगल चार्ज पर 130 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसे चार्ज करने के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Piaggio ने एक साथ लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, और रेंज भी काफी

मोड्स और कनेक्टिविटी सुविधा

यदि बात की जाए इसके मोड्स और कनेक्टिविटी फंक्शंस के बारे में तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कुल तीन स्टैंडर्ड राइडिंग मोड दिए गए हैं। जो की इको मोड, रोड मोड और रेन मोड है। जिसे कंट्रोल करने के लिए 10.25 इंच का हाई रेजोल्यूशन वाला टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। जिस से कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स को  एक्सेस  किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – ‘Matter’ ने पेश की गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज होगी 125 से 150 KM

BMW CE 04 बैटरी पैक और रेंज

इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में 31KW की बैटरी पैक दी गई है, जिससे मात्र 2.6 सेकेंड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-50 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

चार्जिंग टाइम

CE 04 के फ्लोरबोर्ड में मोटर को पावर पहुचने के लिए 8.9kWh लिथियम-आयन बैटरी दिया  है, इसे चार्ज करने के लिए इसमे  2.3KV का चार्जर दिया गया है।  जिसे 0% से 100% तक फुल चार्ज करने में कुल 4 घंटे और 20 मिनट का समय लगता है। हालांकि यदि इससे 6.9 KV के Fast Charger से चार्ज किया जाए तो यह उस समय को 1 घंटा 20 मिनट कम कर देता है।

यह भी पढ़ें – होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e लॉन्च होने जा रहा है

ब्रेकिंग सिस्टम

यदि बात की जाय इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके Front Brake में ट्विन 265 डिस्क और Rear Brake में सिंगल डिस्क दिया गया है। इसमें बीएमडब्ल्यू एबीएस प्रो को एक विकल्प के रूप में पेश कर रहा है जो की कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ आता है।

 कीमत

अब क्या आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कंपनी के द्वारा अभी तक कोई घोषणा नहीं की है इसकी घोषणा अगले साल हो सकता है।

Pure EV Eco Dryft : भारत में आई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 

अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.bmwmotorcycles.com/en/models/urban_mobility/ce04.html