फ्रांस की ऑटो ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भारत में जल्द ही अपनी दूसरी एसयूवी Citroen C3 2022 कार लॉन्च करने जा रही है कंपनी जल्दी ही इस कार को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रहे हैं | कंपनी ने इसकी बुकिंग 1 जुलाई से शुरू भी कर दिया है आप इसकी बुकिंग लॉन्च से पहले कर सकते हैं कार की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी टेक्निकल डीटेल्स का खुलासा कर दिया गया है|
इस नई Citroen C3 एसयूवी को भारतीयों की जरूरत के मद्देनजर रखते हुए तैयार किया गया है| कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर इसे डेवलप किया गया है. एसयूवी को तिरुवल्लूर में स्थित कंपनी मेंअसेंबल किया जाएगा, जबकि इंजन और ट्रांसमिशन तमिलनाडु दोनों को ही होसुर में तैयार किये जायेंगे| इस एसयूवी का 90 प्रोडक्शन भारतीय है, ऐसे में इसे मेड इन इंडिया कहा जाए तो ये बात गलत नहीं होगी |
Table of Contents
कार में कौन-कौन सी फीचर दिए गए हैं ?
Citroen C3 SUV को 2,540 मिमी के व्हीलबेस के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है | यह कार स्पेस और कम्फर्ट के मामले में डिजाइन करते हुए काफी ख्याल रखा गया है Citroen का कहना है कि पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के पास भी सेगमेंट बेस्ट लेगरूम मिलेगा ताकि लंबे सफर में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े |
पैसेंजर सीट्स तो आपको इसमें 653 मिमी का लेगरूम देखने को मिलेगा | इस दमदार एसयूवी में कोहनी के लिए 1418 मिमी और हेडरूम के लिए 991 मिमी स्पेस दिया गया है| इसके अलावा 180 मिमी का व्हीलबेस भी दिया गया है | वहीं 10 मीटर का टर्निंग रेडियस भी मिल जाएगा जो इसे आसानी से चलने में सक्षम बनाता है |
इंजन और माइलेज के बारे में बात करते हैं |
आपको इसमें दो विकल्प मिलेंगे, पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट होगा जो 82 PS की पावर जेनरेट करेगा | दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है जो 110 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा | कंपनी का यह दावा है कि मैं 10 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है, इस एसयूवी के इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे. Citroen का दावा है कि 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 19.8 kmpl का माइलेज मिलेगा वहीं टर्बोचार्ज्ड यूनिट 19.4 kmpl का माइलेज देगी |
Citroen C3 कार इंटीरियर
इस कार में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, USB फास्ट चार्जर सहित तमाम चीजें दिखेंगी, Citroen C3 SUV को कंपनी वाइब, एनर्जी और एलिगेंस नाम के तीन बेसिक ट्रिम्स में लाएगी |
दमदार फीचर के साथ New Brezza हुई लॉन्च
इस कार में कौन-कौन से कलर मिल सकते हैं ?
इस कार को 6 कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा | जिसमें दो डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर थीम भी हैं, इनमें Zesty Orange, Platinum Grey, Steel Grey और Polar White शामिल हैं. डुअल-टोन विकल्प हैं ब्लैक रूफ के साथ जेस्टी ऑरेंज या जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ पोलर व्हाइट देखने को मिलेगा.
इस कार के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप साइट पर जाकर देख सकते हैं https://www.citroen.in/new-c3