Home /3 लाख सस्ती हो गई हौंडा की यह कार हरियाणा की EV पॉलिसी से | This Honda car becomes cheaper by 3 lakhs due to Haryana’s EV policy
honda-city-hybrid

3 लाख सस्ती हो गई हौंडा की यह कार हरियाणा की EV पॉलिसी से | This Honda car becomes cheaper by 3 lakhs due to Haryana’s EV policy

Honda ने लॉन्च की भारत की पहली मेनस्ट्रीम स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार देती है Honda की होंडा सिटी कार तीन वैरीअंट में मिल रही है | हाइब्रिड मॉडल मै इंजन, EV और हाइब्रिड तीन मॉडल ड्राइविंग मोड में मिल रही है | यह पहली ऐसी कार होने वाली है, जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से एक साथ में चल सकती है |

honda-city-hybrid
honda-city-hybrid

भारत में प्रीमियम कार बनाने वाली Honda Cars India ने देश में अपनी न्यू Honda City HEV Hybrid लॉन्च कर दी है। दिल्ली में 19,49,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस मेनस्ट्रीम सेगमेंट की पहली कार है |

दुनिया की पहली कार New Honda city जो बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी

यह बात सही है कि यह दुनिया की पहली ऐसी कार है जिसको आप पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों मोड में से किसी में भी चला सकते हैं और इसमें एक तीसरा मोड दिया हाइब्रिड उसमें भी आप इस कार को चला सकते हैं यह एक बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी है जिसके साथ इस कार को भारत में लॉन्च किया गया है इस कार में आपको पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों की सुविधा मिल जाएगी जिसमें चाहो आप चला सकते हो |

होंडा की न्यू टेक्नोलॉजी है जिसके साथ सेल्फ-चार्जिंग और अत्यधिक कुशल टू मोटर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड प्रणाली ये लैस है जो एक स्मूथ 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन से जुड़ी हुई है। इस टेक्नोलॉजी के साथ होंडी सिटी हाइब्रिड कार एक शानदार ड्राइव, 26.5 किमी प्रति लीटर की बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी और बेहद कम ऊर्जा के साथ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड परफॉर्मेंस देगी। इसके साथ ही होंडा सिटी हाइब्रिड अब देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड-साइज सेडान कार बन गई है |

एडवांस इंटेलिजेंट सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ लांच की गई है

होंडा ने भारत में पहली बार न्यू सिटी e:HEV के साथ अपनी एडवांस इंटेलिजेंट सेफ्टी टेक्नोलॉजी “होंडा सेंसिंग” भी पेश की है। इस लॉन्च के साथ 2050 तक कार्बन न्यूट्रेलिटी और टक्कर से होने वाली मौत के आंकड़े को शून्य करने के अपने वैश्विक दृष्टिकोण को दोहराया है |

जब भारत में न्यू सिटी e:HEV के लॉन्च की तो , होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट सीईओ श्री ताकुया सुमुरा ने कहा, देश में सबसे बेहतरीन और आवश्यक तकनीक पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, आज हम न्यू सिटी e:HEV के लॉन्च के साथ भारत में इलेक्ट्रि के अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

पिछले महीने इस मॉडल का अनावरण करते हुए हमें जो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, वह मेनस्ट्रीम सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक की साफ प्रदर्शित करता है। न्यू सिटी e:HEV होंडा सिटी की जानकारी को जारी रखते हुए इसी के साथ यह प्रत्येक नई पेशकश के साथ इंडस्ट्री के लिए नई चुनौती को सामने रखा है |

Honda की इस कार की बुकिंग हम कैसे कर सकते हैं ?

हौंडा की इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है कुकिंग करने के लिए आप किसी डीलर के पास जाकर ₹21000 देकर अपनी कार की बुकिंग कर सकते हैं या फिर आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ₹5000 में भी आप इस कार की बुकिंग अपने आधार पर कर सकते हैं बुकिंग करने के लिए वेबसाइट पर जाएं https://www.hondacarindia.com/honda-city-ehev

दमदार फीचर के साथ New Brezza हुई लॉन्च

कंपनी ने इस कार को बनाने के लिए राजस्थान में टपुकारा प्लांट में शुरू कर दिया है। होंडा कंपनी ने इस कार की पहली यूनिट को रोलआउट भी कर दिया है। कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 5 साल तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी और कार खरीदने की तारीख से 10 साल तक की वारंटी भी दे रही है |

माइलेज और स्पीड क्या रहने वाली है ?

ई: एचईवी में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क जेनरेट करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन जनरेटर के रूप में काम करता है। जबकि यह प्योर ईवी मोड या आईसीई मोड पर भी चल सकता है, जिसे कंप्यूटर ऑटोमैटिक रूप से स्विच करता है। नई सिटी ई: एचईवी 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है |

इस कार में न्यू फीचर क्या रहने वाले हैं ?

2022 Honda City Hybrid सेडान में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। केबिन में 8-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक स्मार्ट की सिस्टम, अमेजन इको और गूगल असिस्टेंट के साथ लेटेस्ट होंडा कनेक्ट एप मिलता है, जो चुनिंदा स्मार्टवॉच मॉडल पर वॉयस कमांड फंक्शन के साथ स्मार्टवॉच को सपोर्ट करता है। ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें ऑटो लॉक फंक्शन भी मिलता है |

Tata की न्यू धसु इलेक्ट्रिक कार रेंज 500 किलोमीटर हुई लॉन्च