Home /दमदार फीचर के साथ New Brezza हुई लॉन्च | New Brezza Launched With Powerful Features
Maruti New Brezza

दमदार फीचर के साथ New Brezza हुई लॉन्च | New Brezza Launched With Powerful Features

मारुति सुजुकी ने अपनी 2022 की New Brezza को मार्केट में लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इस कार के लुक और फीचर पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है, कंपनी ने इस कार की जो एक्स शोरूम प्राइस है वह शुरुआती 7. 99 लाख रखी है | यह एक कंपैक्ट एक्सयूवी कार है जो मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली है |

Maruti New Brezza Lunch
Maruti New Brezza Lunch

इस कार्य को इतना पसंद किया जा रहा है कि पिछले 8 दिन में 45000 कारों की एडवांस में बुकिंग मिल चुकी है इस कार का मुकाबला सेल्टोस क्रेटा हुंडई की वेन्यू जैसी कारों से होने वाला है | कंपनी ने इस कार के एडवांस मॉडल में तो सनरूफ का फीचर ही दिया है |

New Brezza और कौन-कौन से नए फीचर ऐड किए गए हैं ?

नई ब्रेजा में K-Series 1.5 Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, और माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिलेगी , इस कार में कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं | इसके अलावा इसमें हेड अप डिस्प्ले का भी प्रयोग किया है, और इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा,हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी लगाया गया है |

कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में यह फीचर्स पहली बार दिए गए हैं, कंपनी ने बताया कि 2016 में हुए लॉन्च से अब तक उसके 7.5 लाख ब्रेजा कस्टमर्स का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है| यह कार देश के टॉप-10 पैसेंजर कार में राज करती है, इसमें कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है |

MODELMANUALAUTOMATIC
LXI7,99,000/-
VXI9,46,500/-10,96,500/-
ZXI10,86,500/-12,36,500/-
ZXI Dual Tone11,02,500/-12,52,500/-
ZXI+12,30,000/-13,80,000/-
ZXI+Dual Tone12,46,000/-13,96,000/-
EX-SHOWROOM PRICE LIST

न्यू ब्रेजा में और एडवांस फीचर कौन-कौन से हैं ?

New Brezza में वायरलेस चार्जर सिस्टम मौजूद है | इसमें बोल्ड एंड डायनामिक एलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे | इस कार में बोल्ड न्यू फ्रंट ग्रिल डिजाइन इसे शानदार लुक देता है, और इसमें एलईडी लैम्प हैं इस कार में 9 इंच स्मार्ट इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है| कार में 45 से ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं, कार में रीयर और वेंट एसी लगा है, 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं |

अगर आप ब्रेजा के बारे में और ज्यादा डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो मारुति की इस वेबसाइट https://www.marutisuzuki.com/brezza पर क्लिक करके जाकर देख सकते हैं

Tata की न्यू धसु इलेक्ट्रिक कार रेंज 500 किलोमीटर हुई लॉन्च