जल्दी ही हुंडई अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने वाली है |अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम मचाने के बाद Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत में लॉन्च लांच होने वाली है | हुंडई IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार की भारत में लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है |
Hyundai IONIQ 5 को चेन्नई में असेंबल किया जा रहा है | आयनिक 5 हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है | इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म को बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किया गया है | यह देश में हुंडई की पहली ई-जीएमपी कार होने वाली है |


Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार में क्या क्या खास है ?
आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक के हिसाब से डिजाइन किया है |इसमें फ्लैट सरफेस के साथ ही एक्सटीरियर को काफी आकर्षक रखा गया है | इस गाड़ी में एलईडी लाइट्स, 20-इंच के ऐरोडाइनेमिक स्टाइलिश अलॉय व्हील समेत कई जबरदस्त फीचर्स साथ में मिलने वाले हैं |
इलेक्ट्रिक कार में जो बाइक लाइट का प्रयोग किया गया है वह चौकोर डीआरएल्स के साथ एलईडी हेडलैम्प, फ़्लश-फ़िटिंग डोर हैंडल्स, पिक्सलेटेड टेल लाइट, स्पॉयलर और शार्क फिन एन्टिना दिया गया है | केबिन में यूनिवर्सल आइलैंड फीचर की मदद से सेंटर कंसोल को पीछे की तरफ स्लाइड किया जा सकता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट दी हुई हैं |
Hyundai की Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार ने टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है
इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या होने वाली है ?
Hyundai IONIQ 5 सितंबर में इसे रोलआउट किया जाएगा और अक्टूबर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 35 से 40 लाख रुपये के बीच हो सकती है | आयनिक 5 में आरडब्ल्यूडी और एडब्ल्यूडीके साथ 58 किलो वॉट या 72.6 किलो वॉट का बैटरी पैक दिया जाएगा | इंटरनेशनल मार्केट में इसे IONIQ 5 को दो वैरिएंट में पेश किया किया जाने वाला है | एक वैरिएंट में 58 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है |
इलेक्ट्रिक कार में जो रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है, और दूसरा AWD वैरिएंट 72.6 kWh बैटरी के साथ पेश किया है | कंपनी का यह भी कहना है कि आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में केवल 20 मिनट लगते हैं | मात्र 5 मिनट की चार्जिंग पर इस कार को 100 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं |
अगर आप इलेक्ट्रिक कार के बारे में और ज्यादा जान आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं | वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त करें | https://www.hyundai.com/worldwide/en/eco/ioniq5/highlights
इलेक्ट्रिक कार की रेंज क्या होने वाली है ?
इस इलेक्ट्रिक कार की अगर हम रेंज की बात करें तो वह फाइनल नहीं है यह पांच अलग-अलग वैरायटी ओ में आने वाली है है जिसमें अलग अलग रेंज होगी लेकिन फिर भी इस चीज को कम से कम ही है 510 किलोमीटर रेंज मिलने वाली है | इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अच्छी साबित होने वाली है |