Home /Tata Punch Camo Edition भारत में हुई लॉन्च कीमत बस इतनी
Tata Punch camo

Tata Punch Camo Edition भारत में हुई लॉन्च कीमत बस इतनी

टाटा मोटर ने अपने पहले से मौजूद टाटा पंच Tata Punch Camo Edition मॉडल मार्केट में उतारा है, जो एक मिनी एसयूवी कार है और इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने ₹6.85 लाख से शुरुआती कीमत रखी है. इसकी अगर हम कलर की बात करें तो मिलिट्री ग्रीन कलर बॉडी, कैमोफ्लैग्ड सीट अपहॉल्स्ट्री, कैमो की बैजिंग समेत कंपनी ने इसमें और काफी सारी खूबियों के साथ इसको मार्केट में उतारा है तो आइए आइए इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं.

Tata Punch camo edition

Tata Punch Camo edition

टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी मिनी साइज एक्सयूवी टाटा पंच केमो ऑडिशन मॉडल (Tata Punch Camo edition) मार्केट में पेश कर दिया है. इस कार में और कौन से बेहतर फीचर दिए गए हैं इनके बारे में बात करते हैं. इस छोटी एसयूवी को मिलिट्री ग्रीन कलर और कैमोफ्लैग्ड सीट अपहॉल्स्ट्री के साथ बाजार में लेकर आया गया है. इस एसयूवी में फेंडर पर कैमो की बैजिंग का प्रयोग किया है. इसमें 7 इंच का हरमन टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच की चारकोल डाइमंड कट अलॉय व्हील, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा समेत कई खास खूबियां दी गई हैं.

इंजन की पावर क्या है ?

इस कार में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 86 PS की मैक्सिमम पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. टाटा की इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं. टाटा पंच कैमो एडिशन में ईबीडी के साथ एबीएस, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, रेन सेंसिंग और भी सेफ्टी देखने को मिल जाते हैं.

इस कार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं लिंक साथ में दिया गया है https://cars.tatamotors.com/suv/punch/camo

First Ethanol Cars भारत में हुई लॉन्च पेट्रोल और डीजल से मुक्ति