टोयोटा भी अपनी जल्द सबसे सस्ती टोयोटा बीजे (Toyota BZ) इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लांच करने वाली है जिसमें फीचर भी अच्छे मिलेंगे और सबसे सस्ती भी होगी यह इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार होगी, यह एक कॉन्पैक्ट एसयूवी होगी जिसकी लुक भी काफी शानदार है |
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज का टाइम इलेक्ट्रिकल विकल का समय आ गया है सभी कंपनियां इस रेस में शामिल हो चुकी है सभी कंपनियां अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लेकर आ रही है टोयोटा कंपनी ने भी अपनी 15 कारों को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च करने का कहा है
एक-एक करके यह सभी कार्य मार्केट में उतारी जाएंगी और भारत में भी अपनी कुछ कारें लांच होगी जिस इलेक्ट्रिक कार कि हम आज बात करने जा रहे हैं इस पर भारत की निगाहें टिकी हुई है क्योंकि यह एक सस्ती सेगमेंट में अच्छी कार साबित होने वाली है जो एक बेहतरीन लुक के साथ अपने फीचर से भी सभी का मन मोहने वाली है |
टोयोटा इस कार में छोटी बैटरी रहेगी |
इस कार में जो बैटरी आने वाली है वह छोटी और हल्की रहेगी जिससे इस कार की रेंज में थोड़ा सा आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा कार बैटरी हल्की होने की वजह से कार सस्ती भी रहेगी लेकिन कंपनी इसके लुक और इसके फीचर के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगी जिससे कि यह ज्यादा रेंज वाली कारों की तुलना में सस्ती कार रहेगी टोयोटा कंपनी है इसलिए करेगी ताकि ग्राहकों के लिए सस्ती कारों में भी उनके पास ऑप्शन हो |
Toyota BZ Compact SUV की बात करें |
इस कार को कंपनी के e-TNGA पर तैयार करेगी और इसका जो डिजाइन और लुक की बात करें तो कंपनी ने जो अपने दो सेगमेंट एस यू में उतारे हैं उनसे ही मिलते जुलते रहेगी Toyota bZ4X और Toyota Aygo X जैसी एसयूवी की होगी। कंपनी ने इस कार को भारत में लॉन्च करने के लिए और कोई ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है। लेकिन कुछ बातों से पता लगा है कि यह महिंद्रा की केयूवी 100 के कंपैरिजन में इसको उतारेगी, जिसके बाद ग्राहकों को काफी सारे विकल्प मिल जाएंगे।
10 साल पुराने डीजल वाहन भी अब दिल्ली में चल सकेंगे
1 घंटे में फुल चार्ज न्यू इलेक्ट्रिक XUV कार 150 किमी रेंज भी मिलेगी साथ में |