Home /Evolet Pony EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सस्ता और फीचर ज्यादा

Evolet Pony EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सस्ता और फीचर ज्यादा

Evolet Pony EZ कंपनी में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. अगर हम आज का बाहर का माहौल देखकर तो देखने से लग रहा है कि प्रदूषण बहुत ज्यादा हमें प्रभावित कर रहा है और यह एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इसी को देखते हुए बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को उतार दिया है. जिसमें से एक और न्यू स्टार्टअप कंपनी सामने आई है Evolet Pony EZ इस कंपनी ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है. जो कीमत में काफी कम है लेकिन फीचर के मामले में काफी बेहतर साबित होने वाला है.

Evolet pony ez

Evolet Pony Ez बैटरी और रेंज क्या होगी ?

Evolet Pony Ez इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250v की BLDC मोटर का प्रयोग किया गया है, जो एक वाटरप्रूफ मोटर होगी. इसलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ऊंची जगह पर भी आराम से चला सकते हैं. अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि हम रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक की रेंज देगी. यह अमित दो अर्जेंट में मिलेगा दोनों में सिर्फ रेंज का ही अंतर है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो चार्जिंग होने में 3 से 4 घंटे का समय लेती है. इसके दूसरे व इसके दूसरे व सेंट में कंपनी ने एसिड बैटरी का प्रयोग भी किया है. उसको चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय तक लग जाता है इसमें आपको काफी सारे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे White, Black, Red, Blue और Silver कलर देखने को मिलते हैं.

Evolet Pony Ez कीमत क्या होगी ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर हम कीमत की बात करें तो वह सिर्फ ₹41,124 में मिल जाती है कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है. अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तय की जाए तो की कीमत एक स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://evoletindia.com/evolet-pony-ez/

यह भी पढ़ें – Piaggio ने एक साथ लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, और रेंज भी काफी

यह भी पढ़ें – होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e लॉन्च होने जा रहा है

यह भी पढ़ेंअगले साल 2023 में यामाहा (YAMAHA) का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च

यह भी पढ़ें – ‘Matter’ ने पेश की गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज होगी 125 से 150 KM