Home /Tata Nano से छोटी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda
Geely_lc_2011

Tata Nano से छोटी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda

चीनी कंपनी भारत में एक न्यू Geely Panda इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है जो टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को कंपनी अपने Geometry ब्रांड के तहत लॉन्च करने वाली है. इस कार का अगर हम साइज की बात करें तो वह Geely Panda की लंबाई 120.6 इंच, यानी 3063.24mm है, जो Nano की 3,099 mm लंबाई से कम है.इस कार का व्हीलबेस 79.3-इंच और ऊंचाई 79.3 इंच होगी.

यह भी पढ़ें – Pravaig Defy प्रवेग ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार डेफी

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 30 वाट की बैटरी का प्रयोग किया गया है और इसमें काफी सारे फीचर भी दिए गए हैं टेल लाइट्स, रियर विंडस्क्रीन पर तीसरी लाइट, और रियर में बम्पर के साथ एक ब्लैक-आउट सेक्शन है. कंपनी ने अभी आधारित तौर पर इसकी स्पेसिफिकेशन ज्यादा सामने नहीं आई है कितनी रेंज हो कि कितना प्राइस होंगे अभी कुछ भी सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें – Tata से Citroen C3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लाने जा रहे हैं

यह भी पढ़ें – 5 इलेक्ट्रिक कारें (Electric cars) जो भारत में सबसे ज्यादा बिक रही है

यह भी पढ़ें –Honda Motor ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Prologue Suv की लॉन्च

यह भी पढ़ें – Tata Tiago EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है