Home /Hyundai 2022 में लॉन्च करेगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 484 किलोमीटर
Hyundai-Kona-facelift-front

Hyundai 2022 में लॉन्च करेगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 484 किलोमीटर

Hyundai भारत में इलेक्ट्रिक कार तेजी से डिमांड बढ़ती जा रही है. इसलिए देश की हर बड़ी कार कंपनी इलेक्ट्रिक कार को शामिल कर रही है. आने वाले महीनों में भारतीय कार मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है. साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई भी इस इस दौड़ में पीछे नहीं रह गई है. खबरों के मुताबिक हुंडई इस साल भारत में दो नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. भारतीय ग्राहकों के रुझान को देखते हुए कंपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है.जो जल्दी ही आपको मार्केट में देखने को मिलेगी. हुंडई जो अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लेकर आ रही है वह एक बार एक बार चार्ज करने पर 305 से 484 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली होगी.

हुंडई की 2 नई इलेक्ट्रिक कार

हुंडई देश की टॉप कार कंपनियों में से एक एक मानी जाती है. भारत में जितनी भी कार बिकती है उसमें से हुंडई का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है. कंपनी अपने मार्केट शेयर को कायम रखने के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मजबूत रहना चाहती है. कंपनी ने भारत में सिर्फ अभी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार कोना है. इसलिए हुडंई 2 नई इलेक्ट्रिक कार पेश करके अपने EV लाइनअप को मजबूत करेगी. हुडंई इस साल भारत में कोना इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट वर्जन और Ioniq 5 को लॉन्च कर सकती है.

हुंडई कोना फेसलिफ्ट

हुंडई कोना भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी अब इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को अपग्रेड करते हुए इसका फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं. कस्टमर्स को इसमें क्लोज ग्रिल के साथ नया फ्रंट, टॉप माउंटेड LED DRLs, नई LED लाइट और बोल्ड बंपर डिजाइन देखने को मिलेगा. ग्लोबल मार्केट में यह कार 64 kWh और 39.2 kWh बैटरी पैक से साथ आ सकती है. हुंडई फेसलिफ्ट वर्जन का 64 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 484 किलोमीटर की रेंज रेंज देगी. वहीं, 39.2 kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 305 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है.

हुंडई Ioniq 5

हुंडई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार भी बहुत जल्द भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी. अपकमिंग कार सीबीयू रूट के जरिए भारत आएगी. हुंडई की ये नई कार नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसका इस्तेमाल हुंडई और किआ की इलेक्ट्रिक कार के लिए किया जाता है. ग्लोबल मार्केट में हुडंई Ioniq 5 भी दो बैटरी साइज के साथ आती है. लेकिन अभी भारतीय मार्केट में कंपनी 58 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है. जो एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक तक की रेंज देने वाली है.

अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://www.hyundai.com/in/en/find-a-car/kona-electric/highlights

यह भी पढ़ें :- Hyundai की Ioniq 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार है

Mahindra upcoming EV महिंद्रा ने 5 नई e-SUV कार लेकर आई मार्केट में , सबसे पहले लॉन्च होगी ये गाड़ी