iVoomi Energy Electric Scooter: जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उसी को देखते हुए बहुत सी कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर चुकी है उसमें से एक जानी-मानी कंपनी iVoomi Energy ने अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किया है उनमें से कुछ इस प्रकार है S1 80, S1 100, और S1 240 तीन वेरिएंट को लॉन्च किया है. हाल ही में iVoomi ने S1 के नए वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. यह पिछले वैरीअंट के मुकाबले लुक और फीचर में काफी बेहतर दिया गया है जो सभी एडवांस फीचर से लैस होगा.
यह भी पढ़ें – ‘Matter’ ने पेश की गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज होगी 125 से 150 KM
iVoomi Energy कीमत क्या होगी ?
iVoomi Energy ने अपना जो नया वैरीअंट S1 मार्केट में लॉन्च किया है कंपनी ने उसकी शुरुआती कीमत ₹69,000 तक रखी है और जो ₹1.21 लाख रुपए तक इसका लेटेस्ट वैरीअंट की कीमत पहुंच जाती है. इनकी कुछ मॉडल्स अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें – Piaggio ने एक साथ लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, और रेंज भी काफी
IVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर
iVoomi Energy का यह सबसे टॉप मॉडल है इसमें 2.5 किलो वाट की मोटर का प्रयोग किया गया है जो 3.3 बीएचपी की पावर जनरेट करती है इसमें 4.2 किलो वाट की ट्विन बैटरी का भी प्रयोग किया गया है. इसमें कंपनी का यह दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 240 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
यह भी पढ़ें – होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e लॉन्च होने जा रहा है
IVoomi S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर
IVoomi एनर्जी का यह तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें 1.4 kwh की बैटरी का प्रयोग किया है. जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसमें 2.5 kw की हब माउंटेड मोटर देखने को मिलती है. कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1 दिसंबर 2022 से iVoomi अपने S1 मॉडल्स की बिक्री शुरू करने वाला है.
अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://ivoomienergy.com/
यह भी पढ़ें– अगले साल 2023 में यामाहा (YAMAHA) का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च
यह भी पढ़ें– Evolet Pony EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सस्ता और फीचर ज्यादा